ट्रासाउंड सेंटर रहते हैं सुर्खियों में, आज फिर वीडियो हुआ वायरल, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नहीं है कोई डिग्री धारक


खबर जनपद बरेली से अल्ट्रासाउंड सेंटर रहते हैं सुर्खियों में,आज फिर वीडियो हुआ वायरल,अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नहीं है कोई डिग्री धारक

आपको बताते चलें बरेली के कस्बा फरीदपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर सुर्खियों में रहते हैं।कभी सील तो फिर डाक्टरों की मिली भगत से खुल जाते हैं। आज एक वीडियो वायरल हो रही है। 

अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है और जब फरीदपुर का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को अल्ट्रासाउंड कराने फरीदपुर के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचा। और जांच कराने गई महिला के पति को संचालक और फर्जी डॉक्टर ने अंदर नहीं जाने दिया और महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान छेड़खानी के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी अश्लीलता के दौरान महिला ने अल्ट्रासाउंड कर रहे झोलाछाप के लात मारी और हंगामा शुरू हो गया तभी उसने पड़ोसी दुकानदार साथियों को बुला लिया और महिला के पति पर हमलावर हो गया महिला के पति द्वारा पुलिस को सूचना देने पर संचालक शटर बंद कर फरार हो गया  महिला के पति ने तहरीर पुलिस को लेकर कार्यवाही की मांग की है। 





मामला बीसलपुर रोड स्थित साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर का बताया गया है। जबकि युवक अपनी पत्नी का पेट के दर्द के चलते सेंटर पर जांच कराने गया था जिसे पर्चा बनाने के बाद वहीं बैठा लिया और सेंटर के अंदर बैठे फर्जी डॉक्टर ने जांच के लिए महिला को अंदर बुला लिया आरोप है जांच के दौरान महिला को बेंच पर लिटाने के बाद पेट से नीचे कपड़े हटाकर जांच शुरू की और हरकतें शुरू कर दी कुछ समय तक महिला शांत रही लेकिन जब उसने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी तो उसने अल्ट्रासाउंड कर रहे फर्जी डॉक्टर के मुंह पर लात मारी और चीख-पुकार मचा दी।

जिससे उसका पति भी चेंबर के अंदर पहुंच गया अश्लीलता का महिला और उसके पति ने जब विरोध किया तो वह पड़ोस के दुकानदार साथियों को बुलाकर हमलावर होने लगा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लोगों की भीड़ लग गई तो महिला के पति ने सूचना पुलिस को दी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक अपने स्टाफ के साथ दुकान के शटर में ताला डालकर मौके से फरार हो गया लेकिन महिला के पति ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। 


जबकि कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने कई अल्ट्रासाउंड सेंटर और फर्जी अस्पताल सील किए थे लेकिन विभागीय रहमों करम से संचालित हो गए जिससे फर्जीवाड़ा चरम पर हैं।  मरीजों के तीमारदारों से जमकर हो रही है लूट खसूट विभाग क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई? जबकि लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं फरीदपुर के अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पताल जबकि विभाग की अवैध वसूली विगत महा सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post