नेपाल का नाम दुनियाभर में रोशन कर रही एक्ट्रेस मॉडल अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) के कई बड़े फैंस हैं जो उनकी तस्वीरों का इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया अदिति बुधाथोकी खूब एक्टिव रहती हैं, जहां वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.
बॉलीवुड में नेपाल के कई सितारे हैं, जो लगातार काम कर रहे हैं. जिनमें से हम कुछ ही सितारों को जानते हैं. इन सितारों में से मनीषा कोईराला सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने फैंस को हैरान करके रखा हुआ है. इस खूबसूरत एक्ट्रेस के नाम अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) है. नेपाली एक्ट्रेस अदिति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती हैं. जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी नई तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी नई तस्वीरें लेकर आए हैं, आइए देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें.सोशल मीडिया पर अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस वक्त एक्ट्रेस के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जहां ये सभी उनकी तस्वीरों के लिए इंतजार करते रहते हैं. अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) का जन्म नेपाल के दमक में शहर में 28 जून 1996 हुआ था. उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन में देखा था. आज वो मॉडलिंग और एक्टिंग के करियर में बेहद दमदार काम कर रही हैं. अदिति हमें सबसे पहले नेपाली फिल्म 'क्री' 'Kri' में नजर आईं थीं. अदिति अब तक कई बड़े हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) का सोशल मीडिया प्रोफाइल यानी इंस्टाग्राम पूरी तरह से बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है. अदिति के फैंस शुरुआत से ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करती रही हैं. 25 साल की उम्र में अदिति बुधाथोक बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस को हॉटनेस के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती है. जहां कई सोशल मीडिया यूजर एक्ट्रेस की तुलना मशहूर एक्ट्रेस दिशा पटानी से भी करते रहते हैं.अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) की ब्लू बिकिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां उनके फैंस उन्हें ब्लू ब्यूटी कहकर बुला रहे हैं. इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में हैं. इस खूबसूरत लाल ड्रेस में एक्ट्रेस की खूबसूरती बिलकुल निखर के आ रही है, वाकई एक्ट्रेस तारीफ करने के लायक हैं. जहां एक्ट्रेस के फैंस चाहते हैं कि उन्हें लगातार बॉलीवुड और म्यूजिक वीडियो में काम मिलता रहे.
Post a Comment