जबरदस्ती करा दिया लिंग परिवर्तन, पीड़ित बोला नशे का इंजेक्शन देकर कराया लिंग परिवर्तन


बदायूं जिले में किन्नरों के लिंग परिवर्तन के मामले आए दिन आ रहे हैं सामने

आखिर कहां और किस जगह किस डॉक्टर के पास हो रहे है यह सब कृत्य क्यों नही होती है जांच,आखिर कौन कौन इस गैंग में संलिप्त है

उसावां पुलिस को माधुरी किन्नर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसावा में निवास कर रही, सोनम एवं मुस्कान किन्नर ने नशा का इंजेक्शन देकर लिंग परिवर्तन करवा दिया है।  पत्र देकर माधवी किन्नर ने उसावा पुलिस पत्र देकर सोनम व मुस्कान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले बताते है कि पिछले 2 माह पूर्व लगभग थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला के कब्रिस्तान में खून में लथपथ एक किन्नर बेहोशी की हालत में मिला था जहां रास्ते से गुजर रहे लोगों ने थाना अलापुर पुलिस को सूचना दी थी,जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया,वहीं उपचार के बाद उसे स्वस्थ किया गया। तब उसने बताया कि कुछ किन्नरों ने मुझे पकड़ कर नशे देने के बाद गुप्तांग काट दिया था। वही बताते चले की अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में गांव में यह किन्नर रहे रही है,जो अलापुर, उसावां, हजरतपुर, शेखूपुर स्थान पर स्थित किन्नरों पर होल्ड करती है

वही बताते जाता है कि पिछले 2 दिन पहले उसावा स्थिति मकान पर सोनम एवं मुस्कान किन्नर से म्याऊं पर स्थित किन्नर के द्वारा पिछले दिनों क्षेत्र में मिले रूपये से हिसाब करके से अपने लिए हिस्सा मांगा। जहां सोनम व मुस्कान द्वारा हिस्सा न दिए जाने पर 4 दिन पूर्व उसावा स्थिति मकान पर किन्नरों के बीच मारपीट हुई थी तो एक षडयंत्र रच डाला जिसके बाद वही बताते हैं कि सोनम मुस्कान किन्नर ने उसावा मकान पर अपना कब्जा निजी जमाए रहने की बात कही थी।

जब कि वह मकान अपना बताती थी तो किन्नरों के मुखिया ने मकान न खाली करने की वजह से दबाव बनाने के लिए अपने ही साथी किन्नर का लिंग परिवर्तन कराकर षडयंत्र रच डाला और अपने ही सगे भाई से वी डी ओ बनवाकर वायरल कर दिया कि सोनम और मुस्कान किन्नर ने यह कृत्य कराया है जब कि एक बना बनाया षडयंत्र है और प्रार्थना पत्र वाले वी डी ओ में साफ साफ किन्नरों के मुखिया की आवाज आ रही है कि क्या मुझे भी साइन करने है यह भी एक जांच का विषय है जो बी डी ओ वायरल हुआ है वह वाईट ले रहा है वह किन्नर मुखिया का सगा भाई है क्षेत्रीय लोगो ने कई बार किन्नरों के मुखिया के साथ देखा गया है।

 जिसके बाद अब वह आदमी ने सोनम पर मुस्कान के खिलाफ नशे के इंजेक्शन देकर लिंग परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए थाना उसावां  पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है।यह एक अत्यंत जांच का विषय है इस तरह का कृत्य होना बहुत बड़ा अपराध है,इसकी जिले स्तर से जांच होंकर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे इनके होसले बुलंद न हो

वहीं पूरे मामले में सी ओ दातागंज कर्मवीर सिंह उनका कहना है मामला मेरे संज्ञान में नही है अगर ऐसा मामला है तो जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही कराता हूं।


शाहजहांपुर से अजीत मिश्रा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post