मुस्लिमों को होली खेलने को मजबूर किया तो फसाद होगा…इमाम की चेतावनी, FIR दर्ज करने के आदेश



 

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में होली के मद्देनजर हुई अमन कमेटी की मीटिंग के दौरान नगर इमाम सदाकत हुसैन का पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में माइक से बोलते हुए बेहद भड़काऊ बयान सामने आया है. जहां उन्होंने कहा कि होली के मौके पर होली खेलने को मजबूर न करें और न ही किसी तरह की कोई शरारत करें, ऐसा न हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए, दो बार ऐसा हो चुका हैं. ऐसे में अगर अबकी बार कुछ हुआ तो फिर फसाद होगा, पहले चेतावनी दे रहा हूं.


हालांकि,भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो एसएसपी मुरादाबाद ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल, वायरल हुए इस वीडियो में बिलारी कोतवाली परिसर में कुर्सियों पर पीस कमेटी के लोग बैठे हुए थे. इस पूरे केस को लेकर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही को अमल में लेकर आया जा रहा है.


क्या है मामला?

दरअसल, बिलारी कोतवाली के अंदर आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें इलाके के तमाम संभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरु बैठक के अंदर मौजूद थे. जिनसे पुलिस अधिकारियों के द्वारा आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान सभी लोग अपने अपने विचार भी रख रहे थे.


इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नगर इमाम सदाकत हुसैन ने कहा कि होली के मौके पर होली खेलने को मजबूर न करे, और न ही किसी तरह की कोई शरारत करे, ऐसा न हो कि बिलारी में फिर हंगामा हों जाये, दो बार ऐसा हो चुका है, अगर अबकी बार कुछ हुआ तो फिर फसाद होगा, पहले चेतावनी दे रहा हूं.


टीम को दी हिदायत, जो भी मस्जिद से गुजरे उसकी हो रिकार्डिंग

लिहाजा प्रशासन को सतर्क रहना है, और जो टीमें बनाई गई है उनके लिए हिदायत ये है, की जो भी उधर से गुजरे उसकी रिकार्डिंग की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पिये हुए कुछ हुआ तो जिम्मेदार वो होगा. उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही जरूर होनी चाहिए. मैं उसको छोड़ूंगा नहीं. साथ ही नगर इमाम ने कहा कि , शराब पीयो घर में रहो, सीधे-सीधे निकलों अगर मस्जिद पर किसी दुकान पर हमला किया गया रंग डाला गया, जिन लोगों की टीम बनाई गई है वो लोग रिकार्डिग बना ले,उनका चालान होना चाहिए, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.


SSP के आदेश पर नगर इमाम के खिलाफ FIR दर्ज

हालांकि, एसएसपी के आदेश पर नगर इमाम सदाकत हुसैन के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि, वीडियो वायरल होने से ये बात तो जरूर सामने आई है कि, वो होली पर रंग डालने को भी धार्मिकता से जोड़ कर बयानबाजी करते हुए नजर आए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post