भीरा पुलिस ने शातिर गोकश अपराधी की 07लाख 56 हजार रुपये की संपत्ति की जब्त


 


  • डीएम कोर्ट के आदेश पर कुर्क हुई संपत्ति
  • आरोपी रहमत पर संगीन अपराधों के दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज


बिजुआ खीरी - डीएम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को भीरा थाना क्षेत्र के एक गैंगस्टर की करीब सात लाख  छप्पन हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई। आरोपी रहमत पर संगीन अपराधों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 सोमवार को पलिया तहसीलदार आसीश सिंह, क्षेत्राधिकारी गोला राजेश सिंह, भीरा थाना प्रभारी विमल कुमार गौतम अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भीरा थाना क्षेत्र के गांव भानपुर पहुंचे और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रहमत पुत्र सिद्दीक  की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क कर ली। रहमत के खिलाफ दर्जनों मुकदमे पजीक्रत है 


भीरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रहमत गैंगलीडर है। रहमत अपने अन्य साथियों से मिलकर गोकशी जैसी आपराधिक गतिविधियों के जरिये अवैध संपत्ति कमाई है। भानपुर बाजार में सड़क पर सात लाख छप्पन हजार का एक पक्का मकान , दो दुकान व बाउंड्री पर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। रहमत के खिलाफ भीरा थाना में गौ हत्या ,व अन्य धाराओं में दर्जनों  मुकदमे दर्ज हैं।


रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल 

Post a Comment

Previous Post Next Post