देश के करोड़ों किसानों को पीएम मोदी की सौगात, 13वीं किस्त के लिए 16,800 करोड़ रुपये जारी


नई दिल्ली: PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के करोड़ो किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. आज उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th installment Date) जारी कर दी है. इसके तहत 8 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थियों के बैंक खाते में 16800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. 

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज PM-KISAN की एक और किश्त भेजी गई है. सिर्फ एक बटन दबाकर, एक क्लिक से देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16800 करोड़ पहुंचे हैं. उन्होंने कहा,  यहाँ जो लोग हैं, मोबाइल देखें … पैसा आ गया होगा. इतनी बड़ी रकम पल भर में, कोई बिचौलिया नहीं, कोई कंपनी नहीं, कोई करप्शन नहीं,  सीधा-सीधा किसान के खाते में। 

आपको बता दें कि देश के किसान पिछले लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) के पैसे जारी होने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. होली से पहले ही प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं.


 

Post a Comment

Previous Post Next Post