बरेली में दर्दनाक हादसा, 3 बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र पत्नी समेत 4 की मौत

 



उतर प्रदेश के बरेली में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेजी से जा रही बाइक आपस में टकरा गईं. इस सड़क हादसे में पिता-पुत्र पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हे बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना थाना नवाबगंज के पीलीभीत रोड की है. सभी घायल और मृतकों की पहचान की गई है. वहीं पुलिस ने इस घटना को करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते घायलों के अच्छे इलाज के लिए प्रशासन के अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए हैं. दरअसल बरेली के कस्बा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईध जागीर का रहने वाले जाकिर अपने परिवारके साथ दो मोटर साइकिलों से पीलीभीत की एक दरगाह पर हाजरी देने गया था. हाजरी देकर घर लौटते समय नवाबगंज के गरगइयागांव के पास तीन मोटर साइकिल आपस में टकरा गईं. जिसके चलते दो बाइकों पर सवार लोग जमीन पर गिर गए. जिसमें जाकिर और उसके 6 साल के बेटे फैज और उसकी पत्नी के साथ एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने के बाद घर में मातम सा छा गया है. वहीं पुलिस ने जैसे-तैसे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद घायलों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.


हादसा इतना जबरदस्त मोटरसाइकिलों के उड़ गए परखचे

मोटरसाइकिल काफी तेज गति में चल रही थीं. जब वो आपस में टकराई तो बड़ी जोरदार टक्कर हुई और मोटरसाइकिल के बुरी तरीके से परखच्चे उड़ गए और पूरी की पूरी मोटरसाइकिल ही टूट गई. वही मौके पर ही मौत होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और 1 घंटे तक 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. दो थानों की पुलिस ने जाकर जाम को खुलवाया और जैसे-तैसे एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


एसपी ग्रामीण ने दी जानकरी

वही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरगइया पीलीभीत रोड़ पर तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई थी. जिसमें 3 लोग घायल हुए है और चार लोगों की मौत हो गई है. घायलों में तीन लोगों को सीएचसी से निकलकर बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है. परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post