चंदौली: शहाबगंज में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न


 

मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता :-डॉ नितेश

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का  शुभारंभ  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ०नीलेश मालवीय व मानसिक रोग विशेषज्ञ डा०नितेश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। 


मानसिक स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज से आये 165 मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की गयी। वही चिकित्सक ने मानसिक रोगियों को आवश्यक परामर्श दिया। डा० नीतेश  ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई व्यक्ति किसी न किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती है समस्याएं  बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग या  पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग व योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। 




मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें खानपान, जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है।डा० संजय कुमार ,डा० अजय कुमार, डा०अवधेश ,डा०रजनीश ,डा०अमित,डा० एके श्रीवास्तव ,सी एचओ रघुनंदन ,निरंजन पाण्डेय, चांद,रावेद्र सिंह, मौजूद रहे।


रिपोर्ट - रतनेश यादव चंदौली 

Post a Comment

Previous Post Next Post