हरदोई: ई-रिक्शा में गहने और रुपयों से भरा बैग भूली महिला, पुलिस यूं ढूंढ निकाला


ई-रिक्शा में गहने और रुपयों से भरा बैग भूली महिला, हरदोई पुलिस ने एक घंटे में ढूंढकर दिलाया वापिस

हरदोई पुलिस की तत्परता से महिला का ई-रिक्शा में छूटा बैग एक घंटे के अंदर बरामद कर पीड़ित महिला को सपुर्द कर दिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज का है जहाँ बेहटाचाँद की रहने वाली शिखा पत्नी दिनेश कुमार अपने आवास से टड़ियावां जाने के लिए ई-रिक्शा से जिन्दपीर चौराहे के लिये निकली थी।महिला जिन्दपीर चौराहे पर उत्तर गई और उसका बैग ई-रिक्शा पर ही रह गया। 


पीड़ित महिला ने ई रिक्शा को काफ़ी खोजने का प्रयास किया लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिला तब पीड़ित महिला रेलवे गंज चौकी पहुँची । पीड़ित महिला शिखा ने अपनी आप बीती रेलवे गंज चौकी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला को बताई। महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि बैग में आभूषण,रुपए व अन्य क़ीमती सामान था। तहरीर के आधार पर आनन फ़ानन में चौकी प्रभारी व कोबरा 1 पर तैनात आरक्षी प्रदीप कुमार ई रिक्शा की तलाश में जुट गए और एक घंटे के अंदर ही ई-रिक्शा चालक को ढूँढकर बैग महिला के सुपुर्द कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला द्वारा बताये गए स्थान ज़िन्दपीर चौराहे से ई-रिक्शा की तलाश शुरू की। सीसीटीवी की मदद से  पुलिस ने ई-रिक्शे को गल्ला मंडी में बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा एक घंटे के अंदर ही महिला को उसका खोया हुआ बैग मय समान सहित वापस लौटा दिया। खोया बैग वापस पाकर महिला का चेहरा खिल उठा। महिला द्वारा रेलवे गंज चौकी पुलिस का आभार व्यक्त किया। महिला ने बताया की बैग में रुपय,आभूषण सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुएँ थी जिसके खो जाने से वह काफ़ी भयभीत हो गई थी। रेलवे गंज चौकी पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post