निःस्वार्थ भाव से मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्य कर रहे सेवा

 


मथुरा: दुनिया मे इंसानियत से बढ़कर कोई रिश्ता नही होता इसी बात को सार्थक कर रहे है मथुरा संस्था दानपात्र के सदस्य जो सड़को पर रह रहे बेसहारा बीमार बुजुर्गों तक लगातार मदद पहुचा रहे है। 





फाउंडेशन के सदस्य शुभम बंसल ने बताया बेकार कुछ नहीं है बस जरुरत है की हमें पता होना चहिये की बेकार सामान को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है जो लोग पुराने सामान को बेकार समझ कर फेंक दिया करते है उनके लिए "दानपात्र" प्रेरणा है की किस तरह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पुराने सामान को रीसायकल कर लाखों लोगो की मदद की जा सकती है उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post