प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार का मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी है. बुधवार को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में फरार बदमाशों के घर ‘बाबा का बुलडोजर’ कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद घर पर भी योगी का बुलडोजर चलाया गया है. जफर इस्लाम अतीक अहमद के सबसे अहम करीबियों में है. उसे माफिया अतीक अहमद का राइटहैंड माना जाता है. इसी तरह रुखसााना के घर पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी बुलडोजर चलाएगा. बताया जा रहा है कि उमेश हत्याकांड में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है. इसी को लेकर पीडीए यह कार्रवाई करने जा रहा है.
इसी तरह उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक से पहले मुख्तार, अभय सिंह और बब्लू श्रीवास्तव गैंग के साथ कई वारदातों में शामिल रहा है. 1998 के बाद वह माफिया अतीक अहमद गिरोह के संपर्क में आया. वह राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ आरोपी था. सीबीसीआईडी की चार्जशीट में गुड्डू मुस्लिम का नाम शामिल था. बताया जाता है कि वह लंबे समय से अतीक के गिरोह के लिए बमबाजी का काम कर रहा था. एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में ले चुकी है.
Umesh Pal murder case | Uttar Pradesh: Bulldozer brought to demolish properties of accused, in Prayagraj, in the case who are also close aides of gangster Atique Ahmed. pic.twitter.com/4lRxWz7M8F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2023
Post a Comment