शराब पीने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया इल्जाम

 



  • शराब पीने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
  • परिजनों का है आरोप दोस्तों ने जबरदस्ती पिलाई शराब

इटावा - एक गांव में रात को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 37 वर्षीय युवक की शराब पीने से मौत हो गई ।
आपको बता दें भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करवा खुर्द में अरुणेश कुमार दोहरे पुत्र परशुराम सोमवार की देर शाम 6:00 बजे अपने गांव के ही 5 दोस्तों के साथ क्षेत्र में कही पार्टी में गया हुआ था। 


जहां खाना खाने के बाद दारू पार्टी की, उसी वक्त अरुणेश कुमार दोहरे की तबीयत बिगड़ने लगी जिसे दोस्त करवा खुर्द में युवक को घर छोड़ कर चले गए, जब युवक की हालत खराब हुई तो आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर द्वारा सैफई रेफर किया गया।








 सैफई पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, मंगलवार सुबह युवक का शव घर पहुंचा तो परिजन में कोहरा मच गया, मृतक युवक अपने पीछे पत्नी सुमन एक लड़का दो लड़की को रोता हुआ छोड़ गया है , मृतक युवक के बड़ा भाई देवेश 45 वर्षीय व एक बहन है मृतक युवक के पिता का निधन 3 दिन पहले हो चुका है । आपको बता दे मृतक युवक के बड़े भाई ने भरथना थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।


रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा

Post a Comment

Previous Post Next Post