अतीक से जान का खतरा! सपा MLA पूजा पाल ने योगी से लगाई गुहार


 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सियासत गरमाई हुई है.दावा किया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे बाहुबली अतीक अहमद का हाथ है. पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. इनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस बीच, खबर है कि सपा विधायक पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और अपने लिए Y+ सुरक्षा की मांग की है. सपा विधायक ने पूर्व सांसद अतीक अहमद से जान को खतरा होने की आशंका जताई है.


कल देर शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से विधायक पूजा पाल मिलने गईं. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में सीएम को एक पत्र भी लिखा है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल हुए आरक्षी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है.


घायल दूसरा सुरक्षाकर्मी लखनऊ रेफर

बता दें कि उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सिंह के परिजनों की इच्छा और एसआरएन के चिकित्सकों की टीम की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रविवार शाम एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया.


उमेश पाल की पत्नी ने लगाए आरोप

उमेश पाल की पत्नी जया ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के उसके पति उमेश पाल चश्मदीद गवाह था. साल 2006 में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके कार्यकर्ताओं ने पति का अगवा कर लिया था और आपने हक में कोर्ट में जबरन गवाही करवाई थी. जया पाल के मुताबिक, पति के अपहरण का मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया था. इसी मुकदमे की 24 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई थी. आरोप है कि सुनवाई के लिए पति अपने भतीजे की कार से दो सुरक्षा सुरक्षाकर्मी के साथ गए थे. वापसी के वक्त कार से उतरते ही पति और सुरक्षाकर्मी पर अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और इनके नौ साथियों ने मिलकर हमला कर दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post