YouTuber एल्विश यादव ने 40 लाख की कार से चुराए 400 के गमले

 


हरियाणा के गुरुग्राम से जिसने 40 लाख की गाड़ी से चार गमले चोरी किए, वो कोई मामूली इंसान नहीं है. वह एक यूट्यूबर है. उसका नाम एल्विश यादव (Elvish Yadav) है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कई केंद्रीय मंत्रियों (निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी) के साथ उसकी तस्वीरें हैं. Kia Carnival कार भी उसी की बताई जा रही है. यह इसलिए क्योंकि इसी कार से एल्विश ने पिछले साल तिजारा राजस्थान में एक रैली को संबोधित किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों गाड़ियों का नंबर सेम दिख रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि जी-20 सम्मेलन में शहर को सजाने के लिए रखे गए गमलों को एल्विश ने ही चुराया. दरअसल, गुरुग्राम के शंकर चौक चौराहे से चार गमलों की चोरी कर ली गई. चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गमले चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि एक वीआईपी गाड़ी खड़ी है और दो लोग गमले उठाकर कार की डिक्की में रख रहे हैं. कार लग्जरी है और उसका नंबर भी वीआईपी. वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के ज्वाइंट सीईओ एसके चहल ने कहा कि यह वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राहुल तहिलियानी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बदमाश छोरा एल्विश जिस Kia Carnival में घूम रहा है, अपनी गाड़ी बता रहा है आज वही गाड़ी गुड़गांव में गमले चोरी कर रही थी और हां NHAI और हरियाणा पुलिस इसके लिए टोल क्यों खोला जा रहा है ? ये मंत्री है या सांसद?

जाकिर अली त्यागी नाम के यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दो आदमी रजिस्ट्रेशन नंबर (HR20AV0006) वाली कार में आएबऔर गमले चोरी कर ले जाते दिख रहे हैं, यूट्यूबर @ElvishYadav को पिछले साल राजस्थान के तिजारा में इसी रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी के साथ KIA कार्निवल में रैली करते हुए देखा जा सकता है!

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ जिस कार से गमले चुराए गए थे, वो एल्विश यादव का निकला. क्या बे एल्विश यादव, YouTube पे वीडियो बनाने और ट्विटर पर मुस्लिमों के विरुद्ध बोलने के अलावा अब गमले भी चुराने लगा.


Post a Comment

Previous Post Next Post