होली पर अजब-गजब ऑफर! 1 मोबाइल खरीदने पर मुफ्त दे रहा था 2 बीयर की केन, सील हो गई दुकान


होली पर अजब-गजब ऑफर! 1 मोबाइल खरीदने पर मुफ्त दे रहा था 2 बीयर की केन, सील हो गई दुकान

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में होली के अवसर पर अजीबो-गरीब ऑफर सामने आया है. यहां के एक मोबाइल दुकानदार ने होली के मौके पर फोन खरीदने पर फ्री में बीयर देने की घोषणा कर डाली. इस धमाकेदार ऑफर के लिए दुकानदार ने जिलेभर में पर्चे भी बांटे. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पंप्लेट को शेयर किया गया. होली के अवसर इस ऑफर को देख दुकानदार के यहां जमकर भीड़ उमड़ पड़ी. इस ऑफर में कोई भी एंड्रॉयड फोन खरीदने पर दो बीयर की केन फ्री में दी जा रहीं थी. यह ऑफर 3 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च (मंगलवार) तक है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल खरीदने पर फ्री में 2 बीयर की केन मिलने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई. दुकानदार के यहां भीड़ लग गई और हंगामा हो गया. पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो वहां पहुंच कर सबसे पहले दुकान बंद कराई. लोगों को वहां से खदेड़ा फिर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के चौर मार्केट का है.

पुलिस ने इस मामले में बताया कि राजेश मौर्य के रूप में दुकानदार की पहचान हुई है. वह शहर के रेवड़ा इलाके का रहने वाला है. आरके मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान चलाता है. युवक होली के अवसर पर एक मोबाइल खरीदने पर 2 बीयर की केन मुफ्त में दे रहा था. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार किया है. उसके दुकान के बाहर हुड़दंगई भी हो रही थी. इससे आमजन को काफी दिक्कतें हो रहीं थीं.

दुकान को किया गया सील
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मौर्य पर आईपीसी की धारा 151 (सार्वजनिक शांति भंग करना) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की दुकान को सील कर दिया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि चौरी रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले राजेश मौर्या के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने पोस्टर और पैम्फलेट के माध्यम से अपने प्रस्ताव का प्रचार किया था. इसके चलते बड़ी संख्या में पर लोग जमा हो गए थे.

बता दें कि होली के अवसर किसी प्रकार की अनहोनी ने हो इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहता है. यूपी पुलिस ने इसी के चलते ऑफर के रूप में बीयर बांटने से दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस ने इस मामले में बताया कि राजेश मौर्य के रूप में दुकानदार की पहचान हुई है. वह शहर के रेवड़ा इलाके का रहने वाला है. आरके मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान चलाता है. युवक होली के अवसर पर एक मोबाइल खरीदने पर 2 बीयर की केन मुफ्त में दे रहा था. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार किया है. उसके दुकान के बाहर हुड़दंगई भी हो रही थी. इससे आमजन को काफी दिक्कतें हो रहीं थीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post