एस0टी0एफ0, लखनऊ एवं एस0ओ0जी0 टीम शाहजहांपुर
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 12 करोड रूपये कीमत की फाइन क्वालिटी की कुल 12 किलो अफीम एवं 04,53,000/रू0 नगद बरामद एवं दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार।
उ0प्र0 राज्य में शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करो के विरूद्व प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में दिनांक 22.03.23 को स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ की एक टीम जनपद शाहजहांपुर में जनपदीय एस0ओ0जी टीम के साथ संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्व पतारसी सुरागरसी में मामूर थी। उक्त पुलिस टीम जब कस्बा पुवायां क्षेत्रान्तर्गत राजकीय कार्य में मामूर थी तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुवायां-बण्डा मार्ग पर थानाक्षेत्र बण्डा अन्तर्गत पडनेवाले भैसी नदी के पुल से पहले चित्तेरपुर नवदिया को जाने वाले रास्ते पर कुछ अवांछनीय तत्व उपस्थित है जो अवैध रूप में मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है।
उक्त प्राप्त सूचना के क्रम में श्री एस0आनन्द, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बण्डा के निकट पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ एवं जनपदीय एस0ओ0जी0 टीम को एक मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कुल दो व्यक्तियो को चित्तेरपुर नवदिया को जाने वाले तिराहे समय करीब 21.25 बजे गिर0 किया गया है। उक्त पकडे गये व्यक्तियो के कब्जे से तस्करी हेतु लायी गयी गैस सिलेंडर से कुल 12 किलो फाईन क्वालिटी की अवैध अफीम बरामद की गयी है एवं उक्त अफीम को खरीदने हेतु लाये गये कुल चार लाख तरेपन हजार रू0 (4,53,000/रू0) नगद एवं दो स्कूटी (जिनसे दोनो तस्कर आये थे) बरामद की गयी है ।
नाम/पता अभियुक्तगण
1-मक्खन लाल पुत्र हरीष्चन्द्र नि0 ग्राम विनोवा नगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत हाल नि0 ग्राम खजुरिया थाना सम्पूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी।
2-संजय यादव पुत्र वीरपाल नि0 ग्राम सराय गौटिया(सराय पटटी) थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
बरामदगी का विवरण
1-कुल 12 किलो फाईन क्वालिटी अफीम (कीमत 12 करोड रू0)
2-04,53,000/रू0 नगद(मादक पदार्थ बिक्री के)
3-दो अदद स्कूटी
4-दो अदद मोबाईल फोन
5-आधार कार्ड/पैन कार्ड।
गिरफ्तारी का स्थान/समय
भैसी नदी के पुल से पहले चित्तेरपुर नवदिया तिराहे के पास थाना क्षेत्र बण्डा
समय करीब 21.25 बजे रात्रि दिनांक 22.03.23
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 - 175 /2023 धारा 08/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरण
पकडे गये अभिुयक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मक्खन लाल उपरोक्त नेपाल बार्डर के पास खजुरिया का रहने वाला है उसका परिचय काफी पहले संजय यादव से हुआ था संजय यादव का परिचित विजय कुमार है जो सीधे संजय के सम्पर्क में रहता है जब भी अवैध मादक पदार्थ की आवश्यकता होती है तो संजय यादव, सीधे विजय से सम्पर्क में करता है विजय किसी अन्य आदमी के माध्यम से नेपाल से माल भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचा देता है।
वहा से मक्खन लाल उक्त माल को लेकर एक गैस सलेन्डर में छुपाकर अपनी स्कूटी से संजय यादव द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर उसे दे देता तथा वही पर संजय यादव उसे माल का पेमेन्ट भी कर देता है। प्राप्त रूपयो मे से 5000/रू0 प्रति किलो मक्खन को मिलता है तथा शेष रूपया वह माल लाने वाले के व्यक्ति के माध्यम से विजय के पास भेज देता है। कभी-कभी रूपयो का आदान प्रदान आनॅ लाईन भी दोनो पार्टियो के मध्य हो जाता है। दि0 22.3.23 को विजय ने माल बार्डर पर भिजवा दिया था तथा पूर्व नियतानुसार मक्खन लाल उपरोक्त उक्त अफीम को गैस सलेन्डर में छुपाकर अपनी स्कूटी से थाना बण्डा क्षेत्र में एकान्त स्थान पर रात्रि के समय देने आया था तथा वही पर संजय यादव पूर्व में बिक्री कर प्राप्त किये गये 04,53000/रू0 के साथ आया था माल संजय को लेना तथा रूपया लेकर मक्खन लाल जाता कि अवैध तस्करी के दौरान लेन-देन करते समय पुलिस टीम द्वारा दोनो को मौके पर ही पकड लिया गया है।
रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
Post a Comment