खबर जनपद बरेली से 14 दिन से लापता महिला का कोई सुराग नही मिला


खबर जनपद बरेली से 14 दिन से लापता महिला का कोई सुराग नही मिला

आपको बताते चलें बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की 49 वर्षीय  महिला मुरसदा विगत मार्च को घर से कहीं चली गई है। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो घरवालों ने कई जगह उन्हे तलाशा लेकिन उनकी कहीं नहीं  मिल सकी। यह जानकारी उनके बेटे बाजिद अहमद ने दी। 

उन्होंने बताया कि मेरी माताजी मुरसदा बेगम पत्नी जमील अहमद हरे रंग का कुर्ता पजामा गुलाबी दुपट्टा पहने हुए हैं । वह एक तारीख को 11बजे बिना बताए कहीं चली गईं। उनकी काफी तलाश करने के बाद भी हमें उनकी कोई जानकारी मिली। अंत में आकर हमने सुभाष नगर थाना जाकर पुलिस को इसकी सूचना दर्ज कराई।  सूचना दर्ज कराने तक उनका पता नहीं चल सका है। हमने पुलिस से गुहार लगाई है।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


 

Post a Comment

Previous Post Next Post