हरदोई: खेत में मिला 18 साल के लड़के का शव, गला दबाया गया, आंखे निकाल ली, दर्दनाक मौत

 


हरदोई- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां होली के दिन गेहूं के खेतों में युवक की लाश मिलने के बाद में क्षेत्र में गमगीन माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी राजेश दिवेदी ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की आंखें निकालकर गला दबाकर हत्या की गई है. जिसमें 3 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं. शव मिलने के बाद में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हालांकि, पुलिस पारिवारिक दुश्मनी को भी तफ्तीश के दायरे में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.दरअसल,हरदोई जिले में टडियावां के मुरादपुर गांव के रहने वाले 18 साल के युवक का शव बारिताला गांव के गेहूं के खेतों में मिला था, जिसके बाद इलाके में होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के मुरादपुर में एक 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या की गई है। जिसका शव होलिका दहन के आसपास उसी के खेत में मिला है। किशोर की पहचान राजनाथ पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। वह अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा था। ग्रामीणों के मुताबिक किसी ने विवाद के चलते गला दबाकर मौत के घाट उतारा है। बेरहमी से हत्या करते वक्त हमलावरों ने उसकी दोनों आंखे फोड़ दी। इस तरह बेरहमी से हत्या होने से लोगों में रंजिशन हत्या करने की चर्चा आम है। सूचना मिलने पर पुलिस महकमें समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। होली के दिन शव मिलने से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। साथ ही त्यौहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है और सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले के जांच में जुटी है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।





परिजनों का हुआ बुरा हाल 
वहीं, घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम का मुआयना किया गया है. जहां युवक के शव की शिनाख्त राजनाथ पुत्र लक्ष्मण के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. परिवारी जनों ने तीन विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लक्ष्मण की आंखें निकालने के बाद में गला दबाकर हत्या की है. होली के त्यौहार के दिन मिले शव के बाद में परिवारी जनों समेत क्षेत्र में गम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


रंजिश वाले एंगल पर पुलिस तफ्तीश में जुटी- SP
इस मामले में थाना अध्यक्ष का कहना है कि आंखें निकाली नहीं गई है. चोट के निशान हैं वैसे पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शव की शिनाख्त राजनाथ पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है. युवक की दोनों आंखों पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

परिजनों की तहरीर के आधार पर जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही पुरानी रंजिश वाले एंगल पर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है. हत्या की इस वारदात के मामले में फॉरेंसिक टीम सबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही कर रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post