कमजोर बूथ को करेंगे मजबूत- राजीव रंजन मिश्र
कछौना/हरदोई- भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जनपद में विधानसभा-वार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिस क्रम में रविवार को नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री-जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में बालामऊ विधानसभा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि व हरदोई के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र एवं पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष(किसान मोर्चा,अवध क्षेत्र) अखिलेश कटियार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यशाला की शुरुआत की।
कार्यशाला के प्रारंभ में बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला मंत्री विष्णु दयाल शुक्ला ने बजट के संबंध में राष्ट्रपति के अभिभाषण से सभी को अवगत कराया। कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट अतिथि व बालामऊ विधानसभा के विधायक रामपाल वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री देश में जाते हैं वहां के लोग पलक पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत करते हैं। मोदी की विदेश नीतियों से देश की अंतर्राष्ट्रीय छवि में जबरदस्त सुधार हुआ है। 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में हम सभी को मेहनत कर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। वहीं मुख्य अतिथि राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि अगर बूथ मजबूत होगा तो वहां पर पार्टी भी मजबूत होगी। जिस बूथ पर पार्टी की पकड़ अभी सामान्य है वहां हमें जमकर मेहनत करनी है।
भाजपा का तत्वज्ञान कार्यकर्ता के कर्तव्य में समाहित है। कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। बूथ पर जैसा आभामंडल बूथ अध्यक्ष का होगा वैसा ही आभामंडल वहां पार्टी का होगा। विधानसभा की इस कार्यशाला का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय शंकर शुक्ला व जिला मंत्री-हरदोई अजय शुक्ला ने किया।
बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बालामऊ विधानसभा की इस कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता तथा बेनीगंज मंडल प्रभारी गोविंद प्रताप सिंह 'राना', पूर्व जिला महामंत्री डॉ० सुशील गुप्ता, श्री-जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व नगर विकास सहकारी बैंक लिमिटेड-हरदोई की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ० शिवराज सिंह पटेल, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज शुक्ला, जिला कार्यसमिति सदस्य ब्रह्म कुमार सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वराज सिंह चौहान, कोथावां मंडल अध्यक्ष अमरीश सिंह, बेनीगंज मंडल अध्यक्ष देवसेन अवस्थी, कछौना मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, गौसगंज मंडल अध्यक्ष इंद्रपाल कुशवाहा, बेहंदर मंडल अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा सहित मंडल महामंत्री शिवम मिश्रा, हरिहर मिश्रा, एस.बी.सिंह सेंगऱ, अतुल सिंह, पारसनाथ यादव, अवधेश पांडे व मंडल उपाध्यक्ष डॉ० रामचंद्र वर्मा 'रागी', सीमा मौर्या, अनूप सिंह, महिला मोर्चा की बेहंदर मंडल अध्यक्ष मिलन गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह, पुनीत गुप्ता, योगेंद्र शुक्ला तथा कोथावां द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य रमेश सिंह 'अटिया', सनोज राठौर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment