22 मार्च से फ्यूचर कॉलेज मे शुरू हो रही 45 वी जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंड वाल चैंपियनशिप


खबर जनपद बरेली से 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंड वाल चैंपियनशिप 2023 सबसे बड़े आयोजन के लिए बरेली तैयार

22 मार्च से फ्यूचर कॉलेज मे शुरू हो रही 45 वी जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंड वाल चैंपियनशिप

आपको बताते चलें कि बरेली के फरीदपुर में 22 मार्च 2023 से फ्यूचर कॉलेज के प्रांगण में शुरू हो रही 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2023 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 26 मार्च तक चलने वाली चैंपियनशिप में 28 राज्यों की 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगी।

 फ्यूचर कॉलेज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी 21 मार्च को शाम से ही बरेली पहुंच जाएंगे। खिलाड़ियों के ठहरने अभ्यास और भोजन के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। बरेली के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर मिला है ।उम्मीद है कि मेजबान बरेली में मेहमान खिलाड़ी शानदार खेल दिखाएंगे और यहां से बेहतरीन अनुभव लेकर लौटेंगे।

 गौरतलब है कि जिला ओलंपिक संघ बरेली मार्च 2021 में 49 वी राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक करा चुका है। जिसमें पूरे शहर ने समूचे भारत से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया था। और खिलाड़ी भी शानदार आयोजन की मधुर स्मृतियां लेकर लौटे थे। जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, चेयरमैन विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता, सेक्रेटरी डॉक्टर सीरिया एसएम, कोषाध्यक्ष डॉक्टर स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में दर्शक चैंपियनशिप में अपने खिलाड़ियों का प्रदर्शन करीब से देखेंगे।

 45 वी जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2023 के आयोजन से न सिर्फ बरेली का मान सम्मान बढ़ेगा बल्कि भारत के खेल नक्शे में प्रतिष्ठित और सफल केंद्र के रूप में स्थापित होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलंपिक संघ आयोजन समिति के सदस्य मुकेश गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता ,आदित्य मूर्ति, डॉक्टर एमएस बसु ,अनिल अग्रवाल फन सिटी, संजय ट्रांसपोर्ट, अंकित ,दीपक गुप्ता, दिनेश गोयल, डॉक्टर मोहित अग्रवाल, डॉ मनदीप बासु, हरदीप क्रेडाई, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे। आठवीं बार यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव बनने के बाद बरेली पहुंचे डॉ आनंदेश्वर पांडे का बरेली पहुंचने पर जिला ओलंपिक संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण शर्मा, सीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल, यूपी अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर किशोर सक्सेना को जॉइनिंग लेटर देकर ओलंपिक संघ में वर्किंग कमेटी में मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post