अलीगढ़: थाना इगलास इलाके के गोंडा मोड़ के पास चेहरे पर मास्क और गालों पर गुलाल लगें बाइक सवार 3 शातिर लुटेरों द्वारा सीमेंट के रुपयों की उगाही कर लौट रहे सीमेंट व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 2 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हथियारों के बल पर सीमेंट व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर तीनों अज्ञात लुटेरे लूट कर मौके से फरार हो गए। गोंडा मोड़ के पास सीमेंट व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लूट के शिकार हुए सीमेंट व्यापारी से लूट की घटना की जानकारी करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तीनों बाइक सवार लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के इगलास कस्बा निवासी लूट का शिकार हुए सीमेंट व्यापारी का कहना है कि उसके साथ हुई वारदात देर शाम की है। जब वह गोंडा कस्बा की तरफ सीमेंट की उगाही के रुपए थैले में रखकर अपने घर इगलास वापस लौट रहा था। उसी दौरान इगलास कस्बे के गोंडा मोड़ के पास पीछे से चेहरे पर मास्क और गुलाल लगे एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उसके पास पहुंचे और पेंट की अंटी में लगे तमंचे और धारदार चाकू के बल पर बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिसके बाद आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सीमेंट की उगाही के करीब 2 लाख रुपये से भरा थैला हथियारों के बल पर लूट कर तीनों बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए। लुटेरों द्वारा उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर की गई लूट की सूचना उसके द्वारा फोन कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद लूट के शिकार हुए पीड़ित सीमेंट व्यापारी ने थाने पहुंचकर उसके साथ लूट करने वाले तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई। पुलिस ने पीड़ित सीमेंट व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शातिर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment