शाहजहांपुर: 3 सगी बहनें एक साथ बनी डाक्टर


शाहजहांपुर - प्रमुख समाजसेवी डॉ0 प्रदीप शुक्ला की तीनों बेटियों ने एक साथ एक ही कालेज से बीएचएमएस की उपाधि प्राप्त कर अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 


डॉ0 प्रदीप शुक्ला ने बताया कि मेरी तीन बेटियों ने बीएचएमएस की उपाधि बीएनएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल सहरसा (बिहार) से प्राप्त की है। जिनके नाम डॉ0 लवी शुक्ला, डॉ0 शुभी शुक्ला, डॉ0 निकेता शुक्ला है। समाज के सभी वर्गो के मरीजो की सेवा के लियें हमेशा तत्पर रहेगी। इस उपाधि के आगे पीजी के लिए तैयारी करेगी। फिलहाल तीनों बेटी मेरे साथ  प्रैक्टिस कर सभी वर्गो में गरीब, असहाय लोगो का इलाज निःशुल्क इलाज करेगी और सेवा के लिए सदैव सेवारत रहेगी। 


बता दें कि नगर खुटार में सूर्या हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 प्रदीप शुक्ला 24 घंटे मरीजो की सेवा में सेवारत रहते हैं। गरीब, असहाय लोगो का इलाज निःशुल्क करने के लिये प्रसिद्ध हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ0 प्रदीप शुक्ला को अनेकोबार सम्मानित किया जा चुका है। डॉ0 प्रदीप शुक्ला की तीनों बेटियों को बीएनएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल सहरसा (बिहार) के प्राक्टर डॉ0 एस के भारती द्वारा यह उपाधियां प्रदान की गई। बेटियों को उपाधि मिलने पर क्षेत्र के लोगों मे काफी खुशी है और बधाईयां दी गई।           
           

रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post