थिएटर्स में एक साथ 5 फिल्मों का क्लैश, कपिल का होगा जलवा या रानी बनेंगी क्वीन ?



पिछले हफ्ते 'तू झूठी मैं मक्कार' की सॉलिड कमाई से गुलजार होने वाला बॉक्स ऑफिस, नए शुक्रवार को नई फिल्मों के साथ तैयार है. थिएटर्स में शुक्रवार को एक साथ 5 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस बार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड, तीनों इंडस्ट्री की फिल्में दम दिखाने आ रही हैं. 

अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल शर्मा, नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में एक सीरियस रोल के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनके सामने रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' भी बॉक्स ऑफिस पर पहुंच रही है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म कही जा रही 'कब्जा' भी हिंदी में रिलीज हो रही है. यानी थिएटर्स में हिंदी दर्शकों के लिए तीन बड़े ऑप्शन हैं. वहीं हॉलीवुड की फिल्म 'शजैम' भी इस शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस क्लैश में जोर आजमाईश करने वाली है. आइए बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की शुरुआत कैसी रह सकती है.


1. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे



रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म को रिव्यू बहुत दमदार मिले हैं. फिल्म में रानी की परफॉरमेंस को, उनके करियर के सबसे बेस्ट कामों में से एक कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' लगभग 1045 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. रिव्यू के दम पर अगर फिल्म को दर्शकों से अच्छी जुबानी तारीफ़ मिलती है, तो इस बात के पूरे चांस हैं कि आने वाले दिनों में इसके शोज बढ़ाए जाएं. 

पिछले कई सालों से रानी चुन-चुनकर ऐसे ही प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं जिनमें कंटेंट मजबूत होता है. 2018 में उनकी फिल्म 'हिचकी' को 3.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी और ये हिट रही थी. 2019 में उनकी 'मर्दानी 2' भी सरप्राइज हिट थी जिसने पहले दिन 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद रानी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म को 2.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली और 12.50 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ ये फ्लॉप हो गई. 

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लोगों को फिल्म की इमोशनल कहानी अपील कर रही थी. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के हिसाब से, फिल्म के करीब 8000 ऑनलाइन टिकट बिके हैं और एडवांस बुकिंग ग्रॉस 20 लाख के लगभग हुआ है. इस हिसाब से रानी मुखर्जी की फिल्म 2 करोड़ की रेंज में ओपनिंग लेती नजर आ रही है. हालांकि सारा खेल 'वर्ड ऑफ माउथ' का है और अगर जनता से फिल्म को तारीफ मिलने लगी, तो रानी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सरप्राइज कर सकती हैं.


2. ज्विगाटो



कॉमेडियन कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा था. डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म का प्रीमीयर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे काफी तारीफ मिली. बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में कपिल एक सीरियस किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में उनका काम लोगों को काफी पसंद आया. ''ज्विगाटो' को रिव्यू भी ठीक-ठाक मिले हैं और कमाई का सारा दारोमदार अब जनता की तारीफ पर है. 

रिपोर्ट्स के हिसाब से करीब 409 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही 'ज्विगाटो' के लिए एडवांस बुकिंग बहुत दमदार नहीं है. लेकिन कपिल का नाम, और उनके काम को मिला रिस्पॉन्स, फिल्म को 1 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग दिला सकता है. 


3. कब्जा 



पिछले साल KGF 2 और 'कांतारा' को मिली कामयाबी के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री के तरफ भी हिंदी दर्शकों की नजरें लगी हुई हैं. उपेन्द्र और किच्छा सुदीप स्टारर 'कब्जा' एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है. फिल्म का ट्रेलर देखकर बहुत लोगों को KGF जैसी फीलिंग आ रही थी. स्वैग और स्टाइल से भरी इस फिल्म को हिंदी दर्शकों से काफी उम्मीद होगी. 'कब्जा' के मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर भी निकाला है. सिर्फ हिंदी वर्जन में, शुक्रवार के लिए फिल्म का टिकट 150 रुपये में और सोमवार से 120 रुपये में मिलेगा.

'कब्जा' को भी उत्तर भारत में 1200 से 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज मिलने की रिपोर्ट्स हैं. रिपोर्ट्स के हिसाब से, हिंदी वर्जन में 'कब्जा' के लिए 50 लाख से थोड़ी कम एडवांस बुकिंग हुई हैं. अच्छी ओपनिंग के लिए सारा खेल जनता की तारीफ और टिकट के ऑफर पर डिपेंड करेगा. उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन फिल्म की कमाई 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच रह सकती है. जबकि ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की आस लगाईं जा रही है. 


4. शजैम



सुपरमैन-बैटमैन वाले डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स में, सुपरहीरो शजैम की दूसरी सोलो फिल्म आ रही है. 'शजैम 2' (Shazam The Fury of The Gods) इंडिया में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में सभी वर्जन मिलाकर, फिल्म के करीब 1 लाख टिकट एडवांस में बिके हैं.

अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हो रही इस फिल्म का टोटल स्क्रीन काउंट 'कब्जा' (हिंदी), 'ज्विगाटो' और 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से ज्यादा रहने की उम्मीद है. हालांकि, शजैम उन कॉमिक किरदारों में से नहीं है जो भारत में बहुत पॉपुलर हैं और फिल्म को भी बहुत दमदार रिव्यू नहीं मिले हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 'शजैम 2' इंडिया में 5-7 करोड़ की रेंज में ओपनिंग लेगी. 

 

5. शुभ निकाह


 

शुक्रवार को रिलीज हो रही पांचों फिल्मों में 'शुभ निकाह' सबसे कम चर्चित फिल्म है. अक्षा पार्दसानी, रोहित विक्रम और अर्श संधू स्टारर ये फिल्म एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की लव स्टोरी है, जिसमें धर्म का अंतर सबसे बड़ा विलेन है. 'शुभ निकाह' को लेकर माहौल बहुत ठंडा है और इसके शोज भी एकदम गिने-चुने हैं. ऑनलाइन बुकिंग में पूरे दिल्ली एनसीआर में फिल्म के दो ही शोज नजर आ रहे हैं. यानी इतना तो तय है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर रखने वालों को कोई तकलीफ नहीं देने वाली. 


Post a Comment

Previous Post Next Post