लखीमपुर खीरी- 8 मार्च को 5 घण्टा (सुबह 8 से एक) रंग खेला जा सकेगा। इसके बाद भी किसी ने रंग खेला तो कार्यवाई होगी। शराब पीकर कोई वाहन लेकर घर से न निकले। असावधानी से दुर्घटना हो जाती है। नागरिक पर्व को शांतिपूर्ण मनाने में सहयोग दें। किसी गड़बड़ी की सूचना पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बात न पोस्ट करें। डीजे पर कोई अश्शील गाना न बजाए। यह बात आज कोतवाली लखीमपुर में पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए सीओ लखीमपुर संदीप सिंह ने व्यक्त की।
तहसीलदार लखीमपुर सुशील सिंह ने भी त्योहार को हंसी खुशी से मनाने की अपील की। कोतवाल लखीमपुर चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि जरा सी लापरवाही से दुर्घटना में कोई मर जाता है तो पूरे इलाके की होली फीकी हो जाती है, संयम बरते। एसडीओ विद्युत उग्रसेन यादव, टीएसआई, एनके मिश्रा, मौलाना अशफाक, मौलाना कारी, पाली राना, अनूप श्रीवास्तव, कमल मिश्र, श्याम किशोर गुप्ता, रिजवान रशीद, अकीदत अली, अभिजात मिश्र,विक्की अजमानी, विशाल शुक्ला आदि ने भी विचार रक्खे। उत्कृष्ट संचालन महिला आरक्षी प्राची द्विवेदी ने किया।
रिपोर्ट - नागेन्द्र प्रताप शुक्ल
Post a Comment