हरदोई में 84 कोसी परिक्रमा में आये एक श्रद्धालु की बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

 


हरदोई :- हरदोई में 84 कोसी परिक्रमा में हत्या हरण तीर्थ पर स्नान करने के बाद बस पर चढ़कर कपड़े सुखाने चढ़े एक श्रद्धालु की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। करंट की वजह से बस के पहिये में भी आग लग गयी । गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त बस में सभी श्रद्धालु बस के बाहर थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।  




बस के पहिये में आग लगने की यह तस्वीरें बेनीगंज कोतवाली इलाके के हत्या हरण तीर्थ की हैं जहां पर जनपद बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र अंतर्गत सिकंदर बोझी निवासी झीनमुन 84 कोसी परिक्रमा में आया हुआ था। तीर्थ यात्रियों की बस हत्याहरण पर स्नान के लिए गई हुई थी । वहां पर सभी स्नान कर रहे थे। नहाने के बाद झीन मुन बस पर चढ़कर कपड़े सुखाने के लिए डालने लगा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा बस के पहिए में भी आग लग गई लेकिन गनीमत यह थी कि घटना के दौरान सभी श्रद्धालुओं बस से बाहर थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। झीनमुन के साथ लगभग 70 श्रद्धालु ट्रेवल बस से हत्या हरण स्नान के लिए आए थे ।घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post