Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली होईकोर्ट की तरफ से पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 127 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से शुरू हो गए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 60 और पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों पर भर्ती की जाएंगी। अभ्यर्थी भर्ती के लिए recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तारीख तक कर सकते हैं। क्योंकि लास्ट डेट के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन फीस
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देनी होगी। वहीं, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपए फीस देनी होगी।
ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही अभ्यर्थियों की अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की टाइपिंग कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट है। वहीं, हिंदी में कम से 40 शब्द प्रति मिनट है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की 1 जनवरी 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले recruitment.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
दिल्ली हाईकोर्ट का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
दिल्ली हाईकोर्ट फॉर्म फीस भरें और सब्मिट करें।
दिल्ली हाईकोर्ट फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Post a Comment