कछौना/हरदोई - ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पर महिला ने लगाया प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप।
आपको बताते चलें जनपद हरदोई के विकास खंड कछौना थाना बघौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा महरी के मजरा बिबियापुर की निवासी रुपाना उर्फ़ रूपरानी पत्नी रामनरेश ने मुख्य विकास अधिकारी हरदोई को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया है कि ग्राम सभा महरी के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब धांधली की है और अपात्रों को आवास आवंटित किए है।
शिकायत पत्र के अनुसार प्रधान व सचिव ने 15 ऐसे लोगों को पैसे लेकर आवास आवंटित किए हैं जिनके पास पहले से पक्के मकान, खेती, ट्रैक्टर आदि गाडियां हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाकर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट - सुधीर शुक्ला हरदोई
إرسال تعليق