फागुनी माहौल में बही श्याम भक्ति की बयार, बाबा श्याम की निशान यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत, ग़ुलाल के इत्र व पंखुड़ियों से खेली गई होली

 



फागुनी माहौल में बही श्याम भक्ति की बयार बाबा श्याम की निशान यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत ग़ुलाल के इत्र व पंखुड़ियों से खेली गई होली 


 शाहजहांपुर-खाटू वाले श्याम बाबा की यात्रा धूमधाम से निकाली गई। फागुन की रंग भरी एकादशी पर पिछले कई वर्षो से बाबा की यात्रा यहां निकाली जा रही है। फागुन महोत्सव के रूप में निकलने वाली श्री श्याम बाबा निशान शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकली।


 इस दौरान भक्तो ने श्याम के भजनों पर जमकर नृत्य किया। श्री श्याम मित्र मंडल, श्री श्याम सेवा समिति एवं श्री श्याम सखी परिवार द्वारा 18वीं श्री श्याम फागुन महोत्सव यात्रा का शुभारंभ किया गया। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से बाबा श्याम के दरबार की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा माल खाना मोड, कच्चा कटरा मोड, मंडी, चौक, केरूगंज होते हुए खाटू श्याम मंदिर प्रताप एनक्लेव पर संपन्न हुई।


 कार्यक्रम में भक्त बाबा श्याम के निशान लहराते हुए फूलों की होली खेलते हुए एवं रास्ते भर फूलों की वर्षा से वातावरण को महकाते रहे। स्थानीय भजन गायक विशाल राज, विकास, रजत खन्ना, रवि अग्रवाल एवं पप्पू चौधरी द्वारा रास्ते भर बाबा श्याम के सुंदर सुंदर भजन सुनाए गए। जिस पर भक्त भक्ति में लीन होकर रास्ते पर झूमते नाचते गाते चल रहे थे। यात्रा प्रताप एनक्लेव स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल बजाज, रवि मोहन, संजय अग्रवाल, संगीता मोहन, कैलाश नारायण, जगदीश प्रसाद, हितेश, श्याम बिहारी, रवि गोयल,सुरेश सिंघल, रामचंद्र सिंघल, पप्पू चौधरी, कुलदीप, दिनेश गोगिया, आलोक गोयल, शिखा, श्वेता, गोविंद राम अग्रवाल, अंकित गुप्ता, ज्योति, चंद्रशेखर खन्ना, जितेंद्र शर्मा, पंकज सराफ, अजय वर्मा, एकता अग्रवाल, रवि गोयल, मनोज अग्रवाल, श्याम बिहारी शर्मा, महावीर अग्रवाल, रूपेश वोहरा, राधारमण अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डॉ गौरव कौशल, प्रतीक अग्रवाल आदि शामिल रहे। 

 रिपोर्ट -अजीत मिश्रा शाहजहांपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post