हाईकमान ने लगाई टीम, खंगालेगी कुंडली बीजेपी की दिल्ली से आई सर्वे टीम मेयर सीट्स पर किया जा रहे सर्वे



शाहजहांपुर - हालांकि अभी आरक्षण रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के पाले में है, लेकिन बीजेपी हाईकमान ने अपना काम शुरू कर दिया है। दिल्ली से एक टीम मेयर पद के लिए उपयुक्त व लोकप्रिय उम्मीदवार का सर्वे करेगी। 

सूत्रों के अनुसार इस टीम को ये जिम्मा दिया गया है कि वह महानगर के हर इलाके में जाकर ऐसे तीन नामों का चयन करे जो जनता के बीच सबसे अधिक चर्चित हों। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता हो। वह चुनाव के लिए कितने उपयुक्त हैं। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, वित्तीय स्थिति व छवि कैसी है। ख़ास बात ये है कि टीम को पिछड़े वर्ग के साथ सामान्य नाम भी भेजने को कहा गया है। महिला-पुरुष दोनों ही इस सूची में शामिल होंगे। अभी मेयर पद के लिए ही प्रदेश भर में सर्वे चल रहा है। सभासद के लिए नहीं कहा गया है।             

रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post