बरेली: होली एवं सब ए बारात को लेकर कोतवाली प्रांगण में हुई शांति कमेटी की बैठक, एसपीआरए भी रहे मौजूद


 

खबर जनपद बरेली से होली एवं सब ए बारात को लेकर कोतवाली प्रांगण में हुई शांति कमेटी की बैठक, एसपीआरए भी रहे मौजूद

आपको बताते चलें कि फरीदपुर में आगामी त्योहार होली एवं शब ए बरात पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कोतवाली प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने दोनों ही पर्व आपसी भाईचारे एवं शांति पूर्ण रुप से मनाने की लोगों से अपील की। शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसपीआरए ने कहा कि होली का पर्व प्रेम और भाईचारे का है इसको सभी लोगो को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए उन्होंने कहा होली रंगों का त्योहार है मगर सभी को इतना ध्यान रखना होगा कि जबरदस्ती किसी पर रंग ना डालें मैं अपने मुस्लिम समाज के भाइयों से भी निवेदन करूंगा कि 2:00 बजे तक होली पर रंग खेला जाता है। 




 वह लोग इस समय में अपने घर से बाहर ना निकले अगर कहीं रंग पड भी जाता है तो इस पर विवाद उत्पन्न ना होने दें। कहीं कोई खुराफात ना हो इसके लिए सभी संभ्रांत लोग मिल बैठकर पहले ही तय कर ले और खुराफातीयो पर नजर रखें कहीं ऐसी स्थिति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें होली पर्व पर शराब के सेवन करने से परहेज रखें जो खुराफात की वजह बनती है। उप जिला अधिकारी श्रीमती पारुल तरार ने क्षेत्र से आए सभी संभ्रांत जनों से अपील की है कि होली और शब ए बरात दोनों ही त्यौहार एक ही दिन पर हैं इसे सभी लोग शांति पूर्वक से मनाएं और इसकी मिसाल पेश करें कोई भी नई परंपरा ना डालें किसी भी धार्मिक स्थल पर रंग ना डालें जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। 

ऐसे लोगों पर रंग डालने से भी बचें जो बीमार हो या रंग से परहेज करता हो और वह मना करें तो ऐसी स्थिति में उस पर रंग ना डालें यह हमारे अच्छे आचरण को दर्शाता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल उप जिला अधिकारी श्रीमती पारुल तरार पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह कोतवाली प्रभारी दयाशंकर डॉक्टर अलाउद्दीन खान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह राणा सोहनलाल शर्मा राजेश अग्रवाल मामा विजय बहादुर गौड, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, ओमवीर गुर्जर, सोमपाल राठौर, सहित तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के प्रधान नगर क्षेत्र के सभासद एवं गणमान्य लोगों उपस्थित रहे। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post