Bheed Teaser Release: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'भीड़ (Bheed)' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में कोरोना महामारी के दौरान प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डाली गई है। यही कारण है कि 'भीड़' का यह टीजर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद अब लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
बता दें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने के कारण प्रवासियों को अपने घर पहुंचने में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
'भीड़' का टीजर
भीड़ के टीजर में आप देख सकते हैं कि ब्लैक एंड व्हाइट सीन नजर आ रहे हैं, जिनमें बड़ी तादाद में लोग सड़कों, ट्रेनों और बसों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में राजकुमार राव की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें एक्टर कह रही हैं, "आप शहर गए क्योंकि यहां कोई इंतजाम नहीं था। शहर से वापस कोई क्योंकि वहां कोई इंतजाम नहीं था। गरीब आदमी के लिए कभी इंतजाम ही नहीं हुआ। हमसे अन्याय हुआ है और रास्ता भी हम ही निकालेंगे।
Post a Comment