खबर जनपद बरेली से त्यौहार पर दो पक्षों में हुआ विवाद,बाद में हुआ पथराव, कई लोग हुए घायल
आपको बताते चलें बरेली के इज्जतनगर के तुलाशेरपुर में देर रात दो पक्षों में पथराव हो गया। दोनों ओर से हुए पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शराब पीने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसको लेकर पूरा विवाद हुआ है।
पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर के रहने वाले मिथुन सागर पुत्र नन्कू लाल का आरोप है कि देर रात वह अपने मोहल्ले में टहल रहे थे।आरोप है कि इसी बीच प्रमोद राणा, जसवंत राणा उर्फ ममता, राहुल राणा, अमित राणा, कौशल राणा शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। जिसमें पूरन देवी, सर्वश सागर, प्रदीप ठाकुर मिथुन समेत अन्य लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि आरोपियों के मोहल्ले से गुजरते समय वह गाली-गलौज करते हैं। जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में शराब के नशे में कहासुनी के बाद पथराव हुआ है। दोनों पक्षों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment