अब कर रहा है निकाह से इनकार, एसपी साहब मैं कहाँ जाऊं
हरदोई - पाली थाना क्षेत्र के सलोनी गांव के एक युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि हरियाणा में नौकरी के दौरान आरोपी ने मैरिज शपथ पत्र के माध्यम से उसे अपने जाल में फंसाया लेकिन अब युवक और उसके परिवारीजनों ने उसे अपनाने से साफ इंकार कर दिया है।
बतातें चलें कि पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती हरियाणा में नौकरी करती थी और वहीं पाली थाना क्षेत्र के सलोनी गांव का अरबाज भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। युवती ने बताया कि अरबाज ने उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। जब युवती ने निकाह के लिए दबाव डाला तो उसने एक मैरिज शपथ पत्र बनवा दिया लेकिन युवती ने अरबाज से कहा कि वह कोर्ट मैरिज करे या फिर मस्जिद में उसके साथ निकाह पढ़वाए।
यह सब होने के बाद अरबाज ने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए किसी तरह युवती का मोबाइल फोन लेकर सभी सबूत मिटा दिए और वहां से भाग आया। युवती ने आरोप लगाया कि निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले अरबाज से जब उसने गांव आकर संपर्क किया तो अरबाज और उसके परिवार ने उसे अपनाने से साफ इंकार कर दिया। युवती का कहना है कि आखिर वह अब कहां जाए। उसने पाली थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर युवती ने एसपी राजेश द्विवेदी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में जांच कराकर पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
Post a Comment