माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम घोषित

प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर है. मामले को लेकर माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम घोषित कर दिया गया है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी इनाम घोषित हुआ. प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.


दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता इस केस में नामजद आरोपी हैं. शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. शाइस्ता के शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में दिखने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. शाइस्ता वारदात में शामिल शूटर साबिर के साथ CCTV दिखी थी. इसके अलावा 5 शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है.

Post a Comment

Previous Post Next Post