बरेली: जेलर और सिपाही भिड़े, एसएसपी ने शुरू की जांच पड़ताल


खबर जनपद बरेली से जेलर और सिपाही भिड़े, एसएसपी ने शुरू की जांच पड़ताल

आपको बताते चलें कि बरेली के सेंट्रल जेल में एक सिपाही द्वारा बैग में किताब ले जाने को लेकर चीफ से कहासुनी हो गई। जिसकी शिकायत पर जेलर ने सिपाही को जमकर गालियां दी। आरोप है कि जेलर ने सिपाही को पकड़वाकर मारपीट करने की भी कोशिश की थी। लेकिन सिपाही किसी तरह वहां से बचकर निकल आया। सिपाही ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पत्र देकर शिकायत की है।

एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू करा दी है। सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही दिलदार की 15 मार्च से सेंट्रल जेल में ड्यूटी चल रही है। मंगलवार को सिपाही जेल ड्यूटी करने पहुंचा था। इस दौरान सिपाही अपने साथ एक बैग ले गया था। जिसमें एक अंग्रेजी और दूसरी संविधान की किताब थी। आरोप है कि जेल के मुख्य द्वार पर दाखिल होते ही चीफ बलराम सिंह और सिपाही सुरेंद्र यादव ने उसे अपने पास बुला लिया। सिपाही से बैग के बारे में जानकारी की। जिस पर सिपाही ने बैग में किताबें होने का हवाला दिया। 

आरोप है कि किताब लाने की पर बात पर चीफ ने सिपाही से गाली-गलौज की। जिसका विरोध करने पर चीफ ने जेल में मौजूद एक जेलर से शिकायत की।आरोप है कि जेलर ने सिपाही को बुलाकर बिना कुछ सुने सिपाही को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। पिटाई के डर से किसी तरह सिपाही अपनी जान बचाकर जेल से बाहर आ गया। जिसके बाद सिपाही ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को शिकायती पत्र देकर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।

 बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post