बेनीगंज/हरदोई_प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की गुहार लेकर कई दिब्यांगों ने भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोथावां खण्ड विकास अधिकारी पंकज यादव को लिखित शिकायती पत्र सौंपा और प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की मांग की।
सुनील पुत्र गोकन, सुमित्रा पत्नी शिवपाल, दीपू कुमार पुत्र राकेश कुमार, गोविंद पुत्र गजराज, देशराज पुत्र राजेंद्र निवासी गण ग्राम पंचायत उमरारी बक्सखेडा ने बताया कि उसके पास आय का कोई साधन नहीं है। 40 से 80 प्रतिशल विकलांग होने के कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ है और उसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता भी रखते है, लेकिन विभाग की ओर से आज तक योजना का लाभ नहीं दिया गया है। ग्राम पंचायत प्रधान मुन्नी देवी व उनके पुत्र प्रतिनिधि दिनेश राठौर की ओर से आवास के बदले 10 से 15 हजार रुपयों की मांग की गई न देने पर आवास सूची से नाम काट कर अपात्र कर दिया गया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी से गुहार लगाई कि उसके परिवार की स्थिति को देखते हुए उसे आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। किसान यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर इनकी जांच कर जल्द आवास मुहैया नहीं कराए गए तो जल्द ही यूनियन दिब्यांगों के हित में उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस पर खण्ड विकास अधिकारी पंकज यादव ने संबंधित विभाग के सचिव व सेक्टर प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट - पुनीत मिश्रा
Post a Comment