बिजुआ खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बिजुआ की एक महिला जिसकी शादी डुडवा में सरदार बूटा सिंह के साथ हुई थी. परिजनों के बार-बार सताए जाने के कारण पीड़ित महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जैसे ही परिजनों की इस बात की जानकारी हुई परिजनों ने महिला को इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया था , मगर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को जिला अस्पताल लखीमपुर भेज दिया गया जहा जाते वक्त महिला की मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते घर में रखी कोई विषाक्त पदार्थ खा ली. जिसके बाद यह घटना घटी। 3 माह की बच्ची के रोने की आवाज सुनकर सास पीड़ित महिला के पास पहुची. जहां महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. वहीं पति किसी काम से बाहर था। उसकी हालत गंभीर होते देख परिजनों ने महिला को बिजुआ सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
महिला की माँ ने लगाया पति व माता पिता पर आरोप
वहीं पीड़ित महिला के माँ परमजीत कौर ने अपनी बेटी के पति व उनके माता पिता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरी लड़की ने जहर नहीं खाया, बल्कि उसे मारा गया है। माँ ने बताया जनवरी 2021 में शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसे परेशान किया जाने लगा। जिस कारण से वह बहुत परेशान रहती थी. जिसके चलते मेरी बेटी को मारा गया है. इससे पहले भी कई बार दोनों में झगड़े हुए थे। अगर उस समय ही मामले का संज्ञान लेते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। माँ परमजीत कौर ने भीरा पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे उचित कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल
Post a Comment