गोवंश से भरे ट्रक पर फूटा भीड़ का गुस्सा, तोड़फोड़ कर बीच हाईवे ही फूंका

 


भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर गोतस्करी का मामला सामने आया है जहां सोमवार की देर रात शाहपुरा जहाजपुर में नेशनल हाईवे 148 पर कुछ लोगों ने गोवंश से भरे ट्रक को रूकवाया और उसकी जांच करने के बाद मवेशियों को उतार कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. जानकारी मिली है कि ट्रक में 60 से ज्यादा मवेशियों को ले जाया जा रहा था. वहीं ट्रक फूंकने के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई और काफी देर तक जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान ट्रक ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया. इधर अब सोशल मीडिया पर ट्रक में आग लगने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि पूरी घटना कादीसहना टोल प्लाजा के पास की है जहां मवेशियों से भरा ट्रक रशाहपुरा से जहाजपुर की ओर जा रहा था.


घटना के मुताबिक रात 1 बजे कुछ ग्रामीणों को सूचना मिली कि गोवंश से भरा एक ट्रक शाहपुरा से जहाजपुर की ओर जा रहा है जिसके बाद ग्रामीण हाईवे पर जमा हुए और रात के अंधेरे में ही गोवंश भरे ट्रक को रुकवाया और उसमें तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ट्रक में 60 से अधिक गोवंश होने का दावा
वहीं भीड़ के ट्रक को आग के हवाले करने के बाद उसका आगे का हिस्सा धूं-धूं कर पूरा जल गया. इसके बाद आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर शाहपुरा पुलिस थाने की टीम पहुंची जहां थानाधिकारी राजकुमार नायक दमकल की गाड़ियों के साथ आए और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया.


घटना को लेकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक में 60 से अधिक गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक को रोककर पहले गोवंश को ट्रक से मुक्त करवाया गया और इसके बाद गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी कर ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

वाहन की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद शाहपुरा सीआई राजकुमार ने जानकारी दी कि आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है. सीआई के मुताबिक वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और शुरूआती जांच से पता चला है कि ट्रक मध्य प्रदेश का है जिस पर मध्य प्रदेश की ही नंबर प्लेट लगी है. पुलिस का कहना है कि आगे की जानकारी चालक के मिलने पर मिल सकेगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post