योगी सरकार के आदेशो की पुलिस उड़ा रही है धज्जिया,पत्रकारो के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार

 


योगी सरकार के आदेशो की पुलिस उड़ा रही है धज्जिया,पत्रकारो के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार 
आपको बताते चलें कि ऐसा एक मामला यूपी के बरेली के थाना इज्जतनगर के पुलिस चौकी वैरियर नम्बर एक  का सामने आया है जहा एक जुल्म आज तक के पत्रकार को विना किसी कारण पीटा गया जिसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुईं है  बताया जा रहा है सिपाही विक्रान्त ऐसी कई घटनाओ को लेकर थाना नबाबगज मे भी काफी चार्चाओ मे रहे चुके है पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते है। 

हम आपके बता दे यह मामला  उस वक्त का है जब जुल्म आज तक के पत्रकार  अपनी वाईक से किसी  खबर को कवरेज करने जा रहे थे  तभी शराब के नशे मे सिपाही विक्रात्त ने  अपने एक साथी के साथ वाईक को रूकवा लिया और और पत्रकार गौतम को नीचे उतार कर विना कारण के कपड़े फाड़ दिये फिर अन्दर ले जाकर दोनो सिपाहियों ने जमकार पत्रकार के साथ मारपीट की पत्रकार अपनी जान बचाकर भगा जिसकी सूचिना पुलिस के आलाधिकारियो को दी पर अभी तक सिपाही पर  कोई कार्यवाही नही गई आए दिन पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। 

पत्रकारों पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं, कहीं रंगदारी के नाम पर, तो कहीं कथित पत्रकार बता कर ,आए दिन पुलिस बल अपने बल का प्रयोग कर रही है, वही योगी सरकार अपने भाषण में पत्रकारों की सुरक्षा की चर्चा करती रहती है, उसे सरकार के नुमाइंदा यानी पुलिस बल अपने बल का प्रयोग कर पत्रकार को प्रताड़ित करती रहती है, पीड़ित गौतम वर्मा  जुल्म आज तक के  पत्रकार है उन्होंने इस घटना की सूचना  अपने पत्रकार साथियों को दी, पत्रकारों ने तुरंत  बरेली SSP महोदय को कॉल कर बात  की, उसके बाद थाना इज्जत नगर पहुंच कर SHO अरुण कुमार से बात की स्पेक्टर ने आश्वासन दिया की कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post