लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. योगी ने कहा कि आज से छह साल पहले उत्तर प्रदेश के जनता जनार्दन की मदद से पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में सत्ता परिवर्तन हुआ था. इस दौरान अब तक सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया है. योगी ने कहा कि यह बजट यूपी की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. इस बजट में सभी तबके की बात कही गई है.
अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो ये लोग जाति-जाति चिल्लाने लगते हैं. पूर्व की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया. हमारी सरकार ने माफियाओं को खत्म करने का संकल्प लिया है. सीएम योगी ने इस बात का भी जिक्र किया की नोएडा कोई सीएम जाएगा, तो उसकी सरकार प्रदेश में नहीं बनेगी. हमने इस मिथक को तोड़ा है. नोएडा भी गए और दोबारा सत्ता में भी आए हैं.
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आबकारी नीति से 2016-17 (अखिलेश सरकार) में 22-23 हजार करोड़ मिला था. इस बार हमारी सरकार में 45 हजार करोड़ का रिवेन्यू हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. हम चाहते हैं कि हमारे विपक्ष के साथी इस पर चर्चा करें और हमारी सरकार का साथ दें.
हमारे पास जो बड़ा हुआ राजस्व है, उससे हमारी सरकार लोक कल्याण प्रोजेक्ट शुरू कर रही है. पूर्व की सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया थ. हमारी सरकार ने यूपी को फिर से खड़ा किया और हमारा राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी खूब तरक्की की है. सरकार ने लोगों को फ्री में वैक्सीन, फ्री में इलाज और फ्री में राशन दिया है.
UP की इकोनॉमी बनेगी 1 ट्रिलियन डॉलर की
सत्र में बोलते हुए सीएम ने कहा, “कल मैं टीवी में देख रहा था कि जो प्रयागराज घटना के साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रही थी. लोग (अखिलेश) कह रहे थे कि सोशल मीडिया का जमाना है. लोग साजिशकर्ता से हाथ भी मिला रहे थे. फिर भी लोग कह रहे थे की उनसे कोई लेना-देना नहीं है.” साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने यूपी को जहां छोड़ा था. यूपी अब उससे बहुत आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी 1 ट्रिलियन डॉलर की बनेगी.
हमारी सरकार ने MSME को दिया नया जीवन
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर का स्ट्रेक्चर है वो 2016-17 की तुलना में हमारी सरकार में दोगुनी से बढ़ा है. हमारी सरकार ने एमएसएमई को नया जीवन दिया है. हमारी सरकार में 1 लाख 56 हजार करोड़ का माल एक्सपोर्ट किया गया है. भारत की तरक्की यानी जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 फीसदी है उसको अब 16 फीसदी तक ले जाना है.
Post a Comment