बरेली: कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने की अभद्रता


खबर जनपद बरेली से कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने की अभद्रता,छीना मोबाइल,माइक,आईडी और नगदी


आपको बताते चलें बरेली के कस्बा फरीदपुर में स्वास्थ्य विभाग ने किसी पत्रकार से दूसरी बार महिला पत्रकार से अभद्रता की है। बता दें अभी दो माह पूर्व एक पत्रकार द्वारा डाक्टर अनुराग गौतम से अस्पताल में कुछ दवाईयों कि कमी पर डॉक्टर से पूछा कि पैरासिटामोल सिरप, एवं एलर्जी की दवा एवं कई अन्य और दवाइयां पिछले कई महीनों से नहीं है। अनुराग गौतम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं फरीदपुर में अबैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही होती है और कुछ दिन बाद पुनः खुल जाते हैं। तब डॉक्टर अनुराग ने पत्रकार का आई कार्ड का फोटो खींच लिया गया। जब पत्रकार ने एसएसपी अखिलेश चौरसिया को एक ज्ञापन दिया तब उन्होंने एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह को दी। तब डॉक्टर हरपाल ने डॉक्टर अनुराग गौतम समझा दिया।और कहा भी की पत्रकार हमारे चौथे सितंभ है।  परंतु कुछ दिन बाद डॉ अनुराग गौतम ,डॉ विवेक वर्मा एवं एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह की एक वीडियो वायरल हो गई जिसमें 1 झोलाछाप डॉक्टर ने डॉ अनुराग गौतम एवं डा विवेक वर्मा पर ₹100000 लेने की बात कही जबकि वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। 




वही आज फिर दूसरी बार महिला पत्रकार से अभद्रता की एवं मोबाइल पर्स माइक आईडी भी छीन ली।  जबकि महिला पत्रकार स्तुति पाठक ने बताया मैं क़बरेज करने पहुँची। तब देखा गया कि प्रसव से पीड़ित एक महिला तड़प रही महिला की मदद करने की बात स्वस्थ्य कर्मियों से कहने पर महिला पत्रकार समेत कैमरामैन पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर आग बबुला होकर अभद्रता करने लगे और फिर ज़ब पीड़ितों द्वारा इस बात का बिरोध किया तो स्वस्थ्य कर्मियों ने हमला कर दिया साथ ही गुस्साए स्वस्थ्य कर्मियों ने क़बरेज करने वाला कैमरा/मोबाइल तथा 4, हजार की नकदी को भी छीन लिया।घटना को लेकर करीब एक घण्टे तक हँगामा जारी रहा जहाँ तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जहाँ मामले की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई जहाँ पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पहुँचने को कहा जबकि पीड़िता पत्रकार ने थाना फरीदपुर पहुँच कर मामले की प्रथम तहरीर थाने में मौजूद आईजी राकेश कुमार को सौंप कर आपबीती बतायी तथा आरोपी स्वस्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।

युपी वर्किंग जर्नलिस्ट पत्रकार संघठन अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने स्वस्थय कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए हमले एवं अभद्रता की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों को ट्विट कर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है वहीं ट्विट को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए सीघ्र जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।इसके अलावा आरोपी पक्ष चिकित्सा अधीक्षक अनुराग गौतम ने भी पीड़ित पत्रकारों के खिलाफ काम में बाधा उत्पान्न करने व धमकाने तथा होली का चंदा माँगने का आरोप पत्र पुलिस को सौंप कार्यवाही की माँग की है।

 थाना परिसर में मौजूद आई,जी रेंज राकेश कुमार ने दर्जनों लोगों की मौजूदगी में मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।अवगत कराते चलें कि पीड़ित जन मानस की आवाज बनने को पत्रकार का जन्म हुआ है फिर पत्रकार के साथ बदसलुकी क्यों और कब तक यह बदसलुकी पत्रकारों के साथ की जाती रहेगी जो समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है।फिलहाल अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित पत्रकारों को कब तक न्याय दिलाता है या फिर यूँ ही पत्रकारों पर हमले होते रहेंगे। पत्रकारों पर हुए हमले की पत्रकार संघठन कड़ी निंदा करते हुए इस मामले की उचित कार्यवाही की माँग की है।

फिलहाल मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली बलबीर सिंह ने फोन वार्ता में बताया कि मामले में वह स्वयं ही जाँच कर रहे हैं आरोपी स्वस्थ्य कर्मियों को पूँछताछ हेतु तलब किया है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post