गुलरिया चीनी मिल ने नवीन पेराई सत्र का भेजा भुगतान
बिजुआ खीरी- बलरामपुर ग्रुप की गुलरिया चीनी मिल ने किसानों को राहत देते हुए नवीन पेराई सत्र 2022-2023 का भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेज दिया। बलरामपुर यूनिट के गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गुलरिया चीनी मिल में 24 फरवरी से 27 फरवरी तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान 10 करोड़ 98 लाख 01 हजार रुपए किसानों के खाते में भेज दिया है।
गुलरिया चीनी मिल ने अब तक खरीदे गए कुल गन्ने का 309 करोड 67 लाख 60 हजार किसानों के खाते में भेज चुकी है। गुलरिया चीनी मिल मुख्य महाप्रबंधक ने किसानों को से अपील की है कि किसान अपना गन्ना औने पौने दामों पर गोलू क्रेशर पर ना बेचकर किसान अपना गन्ना चीनी मिल में ही आपूर्ति करें जिससे उनका बेसिक कोटा मजबूत हो सके साथ ही कहा नवीन प्रवेश सत्र में आवंटित शिफ्ट में दर्ज अपने-अपने ग्रामों के अनुसार ही जड़ पत्ती गोला रहित ताजा गन्ना मिल गेट पर पूर्ति करें ताकि उन्हें तोल संबंधी होने वाली असुविधाओं से से बचाया जा सके।
रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल
Post a Comment