विधवाओं को नहीं दे रहे लाभ, समाज कल्याण विभाग कर्मी कटवा रहे चक्कर



 विधवाओं को नहीं दे रहे लाभ, समाज कल्याण विभाग कर्मी कटवा रहे चक्कर

आपको बताते चलें कि बरेली समाज कल्याण विभाग की कार्यशैली की शिकायतें अब संपूर्ण समाधान दिवसों में भी पहुंचने लगी हैं।ग्राम खितौसा निवासी शांति देवी के पति छत्रपाल की मृत्यु 18 सितंबर 2020 को हुई थी। इसके बाद शांति देवी ने 21 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन अनुदान की राशि आज तक नहीं आई।

 दो साल से वह समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रही हैं।शांति देवी ने विगत दिवस सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचकर फरियाद की कि उनके दो बच्चे हैं। जिनकी परवरिश में कठिनाई आ रही है। उन्होंने अनुदान की राशि जारी कराने की मांग की। प्रभारी अधिकारी ने एडीओ पंचायत को सात दिन में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम चौबारी की कुसुमलता पत्नी स्व. सुधीर सिंह ने फरियाद करते हुए अफसरों को बताया कि 1 सितंबर 2021 को पति की मृत्यु के बाद महिला कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर वह परेशान हैं। वह किसी तरह मुश्किलों से जूझकर बच्चों की परवरिश कर रही हैं। घर में और कोई कमाने वाला सदस्य भी नहीं है। प्रभारी अधिकारी ने डीपीओ को स्वयं मामले को देखने के साथ सात दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान में 42 शिकायतें पहुंचीं, जिसमें से तीन का निस्तारण मौके पर ही किया गया।


 बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post