लखनऊ उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना (Corona) का खौफ बढ़ने लगा है. राजधानी लखनऊ में कोविड के चार नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12 हो गई है. इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में चार मामले सामने आये
नए मरीजों में अलीगंज की दो महिलाएं, आलमबाग का एक पुरुष और सरोजनी नगर की एक अन्य महिला शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चार नए मरीज स्थिर हैं और घर पर आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक सप्ताह पहले तक राज्य भर में रोजाना करीब 5-7 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब 12-14 मामले सामने आ रहे हैं
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मामलों में वृद्धि मुख्य रूप से मौसमी बदलाव और होली के बाद लोगों के घुलने-मिलने के कारण है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों में किसी को भी कोविड-19 मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.
Post a Comment