थाना रोजा पुलिस ने रेलवे से सम्बन्धित सम्पत्ति को चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा,
अवैध असलहा सहित चोरी का माल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री एस.आनन्द के कुशल निर्देशन , पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के कुशल प्रयवेक्षण मे चलाये जा चोरी रोकथाम हेतु सघन अभियान के क्रम थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा जगह जगह छापेमारी कर 01 नफर अभियुक्त को मय चोरी की गयी रेलवे सम्पत्ति व तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दिनाँक 03.03.2023 की रात्रि को थाना रोजा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रोजा रेलवे लाइन ओवर ब्रिज के आगे झाडियो मे कुछ व्यक्ति चोरी का माल लेकर खडे है और कहीं बेचने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रोजा की पुलिस टीम द्वारा रेलवे लाइन ओवर ब्रिज के पास झाडियों मे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए एक अभियुक्त सुशांत को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 06 व्यक्ति रात का तथा झाडियो का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये तथा मौके से अवैध असलहा सहित भारी मात्रा मे चोरी का माल बरामद किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना पर सुसंगत धारायों मे अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. सुशांत शर्मा S/O छविनाथ शर्मा R/O रौसर कोठी थाना आर0सी0 मिशन शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1-मिन्टू उर्फ पवन राठौर S/O श्रीपाल R/O बल्लिया P.S रोजा शाह0
2-रामकुमार गुप्ता S/O मलखान गुप्ता R/O रौसर कोठी PS आर0सी0 मिशन शाह0
3-चिरौजी उर्फ अरुन S/O फूलचन्द्र R/O आर्दशनगर कालोनी P.S रोजा शाह0
4-राहुल श्रीवास्तव S/O नामालुम R/O रौसर कोठी तुलसीवाली गली PS आर0सी0 मिशन शाह0
5- चाँद मियाँ S/O मशीउल्ला R/O नुसरतपुर उर्फ बाँडीगाँव PS आर0सी0मिशन शाह0
6-रफ्फन S/O इसरार खान R/O नुसरतपुर उर्फ बाडीगाँव PS आर0सी0मिशन शाहजहाँपुर
बरामदगी :-
1. 09 प्लास्टिक कट्टो मे ताँबा स्क्रेप (कुल वजन करीब 04 क्विटंल व अनुमानित कीमत करीब 03 लाख रुपये )
2. 02 जूट के के बोरो मे कुल 04 अदद जुगल प्लेट
3. 08 नट बोल्ट
4. 17 अदद पेंड्रोल किल्प रेल लाइनो मे लगने वाले उपकरण रेल सम्पत्ति व
5. 01 अदद तमंचा 12 बोर
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
पंजीकृत अभियोग :-
1. मु0अ0सं0 183/2023 धारा 3RP (UP) ऐक्ट 1966 संशोधित व धारा 153 रेलवे एक्ट संशोधित व धारा 411 भादवि व धारा 3/25 A.ACT बनाम 1.सुशांत शर्मा आदि 07 नफर
आपराधिक इतिहास
रफ्फन पुत्र इसरार :-
1. मु0अ0सं0 2189/17 धारा 379 भा.द.वि
2. मु0अ0सं0 431/22 धारा 3/25 आयुध अधि0
3. मु0अ0सं0 648/21 धारा 3/25 आयुध अधि0
मिन्टू उर्फ पवन राठौर :-
1. मु0अ0सं0 792/22 धारा 3/25 आयुध अधि0
चिरौजी पुत्र फूलचन्द :-
1. मु0अ0सं0 377/22 धारा 147/149/323/325/504/506 भा.द.वि
चांद मिया पुत्र मसीउल्ला :-
1. मु0अ0सं0 916/16 धारा 60/72 आबकारी अधि0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक रोजा श्री कुंवर बहादुर सिंह
2. निरीक्षक चिन्तामणि
3. उ0नि0 नीरज कुमार सिंह
4. उ0नि0 प्रांजल यादव
5. हे0का0 98 ओमकार सिंह
6. हे0का0 515 मोहसिन उस्मानी
7. हे0का0 176 गौरव विश्नोई
8. का0 1989 लोकेन्द्र सिंह
9. का0 2238 अंकित
10. का0 बाबी
11. उ0नि0 ताराचन्द्र मीना (रेलवे सुक्षा बल)
12. का0 निरंकार सिंह (रेलवे सुक्षा बल)
13. का0 आरफीन (रेलवे सुक्षा बल)।
रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
Post a Comment