जिम्मेदारों की साँठगांठ पर धड़ल्ले से चल रहा,घरेलू गैस का काला बाजारी का कार्य,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


खबर जनपद बरेली से जिम्मेदारों की साँठगांठ पर धड़ल्ले से चल रहा,घरेलू गैस का काला बाजारी का कार्य,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आपको बताते चलें कि बरेली के कस्बा फरीदपुर में जिम्मेदारों की साँठगांठ के चलते खुलेआम सड़क किनारे स्कूल गेट पर की जा रही घरेलू गैस की रिफ़्लिंग कारोबार से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा । नगर फरीदपुर में बीसलपुर रोड स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के दरबाजे पर रात-दिन एक युवक एवं उसके परिजनों एवं उसके सहयोगियों द्वारा दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडरों की गैस की रिफ़्लिंग कर मारुतियों के सिलेंडरों में भरा जा रहा है।

बताते चलें कि घरेलू गैस सिलेंडरों को मारुति कारों के सिलेंडरों में रिफ़्लिंग कर भरतें समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जो लोगों के लिए एवं स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए घातक साबित हो सकता है पूर्व में भी गैस रिफ़्लिंग के दौरान कई हादसे तहसील फरीदपुर में हो चुके हैं जिनमें भारी छति होने के साथ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी थी बाबजूद इसके गैस की काला बाजारी करने बाले प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर अपनी मनमानी करने में जुटे हुए हैं जिस कारण उक्त गैस रिफ़्लिंग के अबैध कार्य से किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है जिसका जिम्मेदार प्रशासन साबित होगा।

 अब देखना यह है कि समाचार के प्रकाशन पश्चात जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं या फिर साँठगांठ की रश्म को निभाते हैं और कब तक रिफ़्लिंग अपराधियों पर कार्यवाही की जाती है या फिर साँठ गांठ क़ायम रहती है। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post