शाहजहांपुर - होली का त्यौहार सर पर है और साथ ही वार्षिक परिक्षाओं का भी। परिक्षाओं के डर से छात्रों को समझ नहीं आ रहा की होली की खुशी मनाये या परिक्षाओं की तैयारी करे। कालेज व स्कूलों में होली की छुट्टी का आदेश होते ही रंगो की मस्ती छाने लगी। स्कूल/महाविद्यालय बंद होने से पहले ही छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर अपने प्रियजनों एंवम सहपाठियों को अपने प्रेम के रंग में रंगना शुरू कर दिया। ऐसे ही प्रेम व भाईचारे के रंग छात्र नेता रजत मिश्रा व् वरिष्ठ छात्र नेता अभी ठाकुर के नेतृत्व में गांधी फैज ए आम कॉलेज के छात्रों ने उड़ाए एवं खुशी जाहिर की।
रजत मिश्रा ने बताया सभी हिन्दू मुस्लिम छात्रो ने एकत्र होकर गांधी फैज ए आम कॉलेज मे होली का पावन उत्सव मनाया एवं गले लग कर होली की शुभकामनाएं दी। रजत मिश्रा ने और जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर गंगा जमुनी तहजीब स्थापित वह पावन भूमि है जहां हिंदू मुस्लिम भाईचारा संपूर्ण देश को ही नहीं विश्व को भी गंगा जमुनी भाईचारा का सुंदर उदाहरण देता आ रहा है। यहां मनाया जाने वाला होली का त्यौहार अपने आप में ही वैश्विक पटल पर एक अलग पहचान रखता है।
नवाब साहब का जुलूस जो एकमात्र शाहजहांपुर में ही निकाला जाता है भाईचारे व आपसी सौहार्द के नये आयाम स्थापित करता है। इसी जुलूस को जूता मार होली या लाट साहब का जुलूस बोलते हैं जो प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण मे पढ़ाया जाने वाला एक मुख्य व रोचक विषय है।
मुख्य अथिति के रूप में योगदान भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री युवा मोर्चा सचिन सैनी वा वरिष्ठ छात्र नेता अभी ठाकुर का काफी योगदान रहा रजत मिश्रा व् वरिष्ठ छात्र नेता अभी ठाकुर के नेतृत्व में होली की खुशी में शामिल होने छात्रों से अभी रंजीत चौधरी, अवनीश वर्मा ,श्याम दिव्यांशु तिवारी ,श्याम मिश्रा, अंशुल पाल ,गौरव सिंह, सुशांत कुमार ,दिव्यांशु राणा ,विपिन कश्यप ,आर्यन वर्मा ,सचिन लव गुप्ता AVBP कार्यकर्ता वेभव सक्सेना, अमन प्रित सिंह, सारांश वर्मा, सनी, अभिनव, रामचंद्र आयुष बाजपेई, सुरज, दिवाकर,आदि लोग मौजूद रहे
मुख्य रूप से शामिल रहे व इन सबके साथ रजत मिश्रा ने सभी जनपद वासियों को होली शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
Post a Comment