बिजुआ में रामनगर रोड पर तेंदुआ देखने की सूचना पर सहमे ग्रामीण



बिजुआ में रामनगर रोड पर तेंदुआ देखने की सूचना पर सहमे ग्रामीण

बिजुआ खीरी - बिजुआ के रामनगर रोड पर शनिवार दोपहर तेंदुआ आने से दहशत फैल गया। एक खेत में आराम कर रहा तेंदुआ ग्रामीणाें के शोर मचाने पर पास ही एक बाग में आम के पेड़ पर चढ़ गया। दोपहर करीब 12 बजे पेड़ पर चढा तेंदुआ भीड़ कम होने के बाद करीब 2 बजे तक पेड़ से नीचे उतरा।

 भीरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिजुआ में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे रामनगर रोड पर रामशरण जायसवाल की बाग मैं आम के पेड़ पर तेंदुए को देखने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।


ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर जब ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे, तो ग्रामीणों ने देखा रामनगर रोड पर एक तेंदुआ तेजी के साथ रोड को क्रॉस कर रहा है। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस व वन विभाग को तत्काल दी।  तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतो में कार्य करने के लिए गए लोग दहशत के मारे अपने घरों को लौट आए। बाग व रोड किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा मोहम्मद उमर खान ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने पहले तो वहां पर जो ग्रामीणों द्वारा भीड़ इकट्ठा की गई थी उसे कम किया , उसके बाद तेंदुआ भीड़ कम देख पेड़ से उतरकर गन्ने के खेत मे चला गया। वन दरोगा मोहम्मद उमर खान ने बताया कि वन विभाग की एक निगरानी टीम क्षेत्र में ही मौजूद है जबतक तेंदुआ इस जगह को छोड़कर नही जाता तबतक वह टीम ऐसी क्षेत्र में मौजूद रहेगी।

 वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा के उपाय कराने और वन विभाग टीम की गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। वन दरोगा उमर ने बताया बीट प्रभारी अविनीष कुमार शर्मा,वन दरोगा विजय सिंह,बीट बाचर गजेंद्र सिंह व खुद वन दरोगा मोहम्मद उमर खान इस क्षेत्र में गस्ती करते रहेंगे जबतक तेंदुआ इस क्षेत्र में मौजूद रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post