उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की हड़हा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहे डॉ गंगाबख्श के नाती डॉ गौरव प्रताप सिंह की महाराजपुर में बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. गौरव पेशे से डेंटल सर्जन थे. पुलिस ने इस मामले में गौरव के दोस्त और एयरफोर्स में सार्जेंट मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था. उसकी मौत के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में चंद घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक गौरव की हत्या पत्नी से दोस्त के अवैध संबंधो के चलते की गई है. पुलिस देर रात तक आरोपी मुदित से पूछताछ करती रही. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी के पास से हत्या प्रयुक्त हथियार बरामद करने में नाकामयाब रही है.
पत्नी ने ही दर्ज कराई थी पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट
डॉ गौरव की पत्नी प्रियंका सिंह ने बताया कि वो दोनों 13 मार्च की शाम राजीव विहार नौबस्ता सुसराल आए थे. कुछ देर बैठने के बाद गौरव वहां से सीधा अहिरवां में रहने वाले अपने दोस्त मुदित के घर चले गए. रात को लगभग 9 बजे मुदित ने उन्हे अहिरवां चौकी पर छोड़ दिया, जहां से उन्हे बस पकड़कर उन्नाव जाना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गौरव वहां से वापस घर ही नहीं पहुंचा. जिसके बाद मंगवार को मुदित, पत्नी प्रियंका और मां ने चकेरी थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस के मुताबिक मुदित और गौरव ने पहले साथ बैठकर शराब पी. जिसके बाद मुदित ने एसीपी चकेरी के ऑफिस के सामने सड़क की दूसरी तरफ गौरव की हत्या कर दी. मुदित ने गौरव के सीने पर गोली मार उसकी हत्या कर दी, और साथ ही किसी भारी वस्तु वार करने की आशंका जताई जा रही है. हत्या कर आरोपी ने डॉक्टर का शव वहीं पास में खंदक में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया.
अवैध संबंधो के बारे में पता चलने पर दोस्त को रास्ते से हटाया
पुलिस पूछताछ में मुदित ने बताया कि उसके और प्रियंका के अवैध संबंध थे. उसे शक था कि इसकी जानकारी गौरव को लग गई है, और वो उसे छोड़ेगा नहीं. इसी कारण उसने पहले ही गौरव को मौत के घाट उतार दिया.
Post a Comment