होली सामाजिक समरसता का पर्व: खन्ना
शाहजहांपुर - खत्री सभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी खत्री धर्मशाला में किया गया। मुख्य अतिथि वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वास्तव में हमको होलिका मैया की जगह भक्त प्रहलाद की जय बोलनी चाहिए, क्योंकि भक्त प्रहलाद का अटूट विश्वास ईश्वर के प्रति था।
उसी का परिणाम था अग्नि में वह नहीं जले । उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन समाज में प्रेम, सौहार्द वाह भाईचारे को बढ़ाने का काम करते हैं। यह पर्व समाज में सामूहिकता का भाव पैदा करता है । जब हम एक दूसरे को रंग लगाते हैं या गले मिलते हैं, तो हम ना जाति देखते हैं, ना ये कि संबंधित व्यक्ति अमीर है या गरीब, वास्तव में होली सामाजिक समरसता का पर्व है। समारोह का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। खत्री सभा के संरक्षक प्रमोद चंद्र सेठ ने ये दायित्व निभाया।
जाति गान महिला खत्री सभा ने गाया। कार्यक्रम में नववधू परिचय, फूलों की होली, संगीत भजन संध्या, तंबोला व लकी ड्रा का आयोजन भी हुआ। राजीव कपूर व रुचि खन्ना के संयुक्त संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्भय चंद सेठ, विनय सेठ, राजीव मेहरोत्रा, राजीव खन्ना, ऐश्वर्य सेठ, गौरव सेठ, सुमित खन्ना, चंद्रशेखर खन्ना, जयप्रकाश खन्ना, माधव सेठ, अक्षत खन्ना, मुदित सेठ, ऋषि कपूर, संजय कपूर, लता सेठ, मीरा सेठ, प्रदीप मेहरोत्रा, शोभा, रागिनी खन्ना, रोली खन्ना, खुशबू सेठ, मधु कपूर, रागिनी कपूर आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर सीए निधि सेठ को उनके विशेष योगदान के लिए खत्री समाज द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना का स्वागत खत्री सभा के संरक्षक प्रमोद चंद्र सेठ ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर किया। मीडिया प्रभारी सुचित सेठ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभी का आभार खत्री सभा की अध्यक्षता पूनम मेहरोत्रा ने व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
Post a Comment